किस आधार पर बार-बार Lockdown बढ़ा रही है मोदी सरकार ! कांग्रेस शासित सीएम से सोनिया गांधी का सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार कोरोना महामारी के चलते बढ़ाये जा रहे Lockdown पर निशाना साधा है. पार्टी अध्यक्ष ने राज्य के कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम से पूछा है कि मोदी सरकार किस आधार पर लॉकडाउन बढ़ा रही है. लॉकडाउन के बाद देश में क्या होगा और सरकार की क्या प्लानिंग है?
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार कोरोना महामारी के चलते बढ़ाये जा रहे Lockdown पर निशाना साधा है. पार्टी अध्यक्ष ने राज्य के कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम से पूछा है कि मोदी सरकार किस आधार पर लॉकडाउन बढ़ा रही है. लॉकडाउन के बाद देश में क्या होगा और सरकार की क्या प्लानिंग है?
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सोनिया गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर रही. सोनिया ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों से पूछा कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कौन सा आधार का उपयोग कर रही है? 17 मई के बाद देश में क्या होगा? सरकार की आगे की प्लानिंग क्या है?
Also Read: अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सोनिया के खिलाफ टिप्पणी पर देशभर में हुए थे FIR
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि राज्य में कोरोनावायरस के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. केंद्र सरकार पहले का भी आर्थिक पैकेज रोक रखी है, जिसके कारण कई सारे राहत कार्य रूका हुआ है. वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी राज्यों के साथ केंद्र द्वारा किए जा रहे दोहरे बर्ताव के मुद्दे को उठाया.
बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पूछा कि सरकार लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या कदम उठायेगी? उन्होंने आगे कहा कि सभी सीएम को भारत सरकार क्या कदम उठायेगी इस पर रणनीति तैयार करनी चाहिए. सभी सीएम इसपर विचार विमर्श करें और आगे कार्य करें.
पार्टी सीएम के साथ इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पुरानी बातें दोहराई. राहुल ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हमें बुजुर्गों, बीमार और असहाय लोगों की मदद करनी है. राहुल ने पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को भी गलत बताया है. राहुल ने कहा कि सरकार को इसे तुरंत वापस लेनी चाहिए.
कौन-कौन शामिल हुए बैठक में– कांग्रेस शासित सीएम के इस बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम, अधीर रंजन चौधरी, वीरप्पा मोइली, पी चिदंबरम, ताम्रध्वज साहू और रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए.