मोदी सरकार में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा : सोनिया गांधी

Sonia Gandhi attacked modi government powers that want people to fight are spreading poison of hate in the country : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार पूरे देश में नफरत का जहर फैलाना चाहती है. अभिव्यक्ति की आजादी आज के शासन में खतरे में है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जनता, आदिवासी समुदाय, महिलाएं और युवा अपना मुंह बंद रखें. ऐसा करके सरकार देश का मुंह बंद रखना चाहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 4:35 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार पूरे देश में नफरत का जहर फैलाना चाहती है. अभिव्यक्ति की आजादी आज के शासन में खतरे में है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जनता, आदिवासी समुदाय, महिलाएं और युवा अपना मुंह बंद रखें. ऐसा करके सरकार देश का मुंह बंद रखना चाहती है.

सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे पूर्वजों जिनमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बीआर अंबेडकर भी शामिल हैं, उन्होंने यह नहीं सोचा था कि देश की आजादी के 75 साल बाद हमारे देश को इतनी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद देश में लोकतंत्र और हमारा संविधान खतरे में है.


Also Read: देश में कॉमन वोटर लिस्ट लाने की तैयारी में मोदी सरकार ! जानिए इससे क्या होगा फायदा

गौरतलब है कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर सरकार के कब्जे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और यह कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज को बांटना और लोगों के बीच नफरत फैलाना है. उन्होंने मोदी सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह अपने हित के लिए देश को खतरे में डाल रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version