राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने से टूट गया कांग्रेस के इस बड़े नेता का दिल, कह दी ये बात

राम मंदिर सभी का है इसको आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का मान लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है. जानें किस कांग्रेस के नेता ने कह दी ये बात

By Amitabh Kumar | January 11, 2024 8:50 AM

अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे. इस खबर के सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है और लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले से करोड़ों कांग्रेसियों का दिल टूटा है. आचार्य कृष्णम ने कहा है कि राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं. राम मंदिर को किसी खास पार्टी यानी बीजेपी का समझना दुर्भाग्यपूर्ण है. राम मंदिर सभी का है इसको आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का मान लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है. आपको बता दें कि कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश की ओर से पार्टी के फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस का आयोजन है तथा अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है.

बीजेपी ने क्या दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के रुख में कुछ भी नया नहीं है, उन्होंने हमेशा भगवान राम का विरोध करने का काम किया है. सनातन (धर्म) को बदनाम करने का प्रयास किया है. कांग्रेस कई मौकों पर भगवान राम के अस्तित्व को भी नकार दिया है.


Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 11 दिन शेष: 2400 किलो के घंटे की गूंज सुनेगी अयोध्या नगरी, कन्नौज से आएगा इत्र

मोहन भागवत को मिला आमंत्रण, समारोह में आडवाणी भी होंगे शामिल

इस बीच राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा व विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे.

Also Read: Ram Bhajan 2024: अयोध्या राम मंदिर के लिए कई सिंगर्स ने बनाए जबरदस्त भजन, PM मोदी खुद कर रहे तारीफ, LIST

Next Article

Exit mobile version