74 की हुई सोनिया गांधी, पढ़ें राजनीति में आने का उनका दिलचस्प किस्सा
कांग्रेस की (congress) अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) का जन्मदिन (Sonia gandhi birthday) है. वो 74 साल की हो गयी हैं. हालांकि देश में हो रहे किसानों के प्रदर्शन और कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को लेकर सोनिया गांधी ने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन है. वो 74 साल की हो गयी हैं. हालांकि देश में हो रहे किसानों के प्रदर्शन और कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को लेकर सोनिया गांधी ने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
सोनिया गांधी के भारतीय राजनीति में आने की कहानी
सोनिया गांधी को शुरू से राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए वो इस क्षेत्र में आना नहीं चाहती थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाये के बाद भी वह बेहद चिंतित थी. पर इस के बाद राजीव गांधी की भी हत्या कर कर दी दी गयी.
ऐसे समय में सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान संभालने के लिए कहा गया पर सोनिया इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थी. हालांकि इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को समझाया. इसके बाद एक वरिष्ठ नेता और कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC) के प्रवक्ता ने आकर सोनिया गांधी को बताया कि आपको कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया है.
इस फैसले को सुनकर सोनिया गांधी ने कहा था कि वो इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती. राजनीति उनकी दुनिया नहीं है. इसके बाद पार्टी नेताओं ने उनसे कहा कि राजीव गांधी के बाद जो जगह खाली हुई है उसे आप ही भर सकते हैं. फिर भी सोनिया नहीं मानीं. इसके बाद नरसिंह राव को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया.
हालांकि बाद में 1997 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाल और फिर उसके बाद 2004 में उनकी अगुवाई में यूपीए फिर से सत्ता में आयी और 10 वर्ष तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहें.
उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए ट्वीट किया. “श्रीमती को जन्मदिन की बधाई सोनिया गांधी जी. ईश्वर उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
कांग्रेस प्रमुख इस समय गोवा में हैं क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें भारी प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी थी, क्योंकि उनके सीने में संक्रमण बढ़ गया था. इस वक्त उनके साथ उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. पिछले साल भी, उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि और महिला सुरक्षा पर चिंताओं के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाया.
Posted By: Pawan Singh