केजरीवाल और मायावती पर सोनिया गांधी को भरोसा नहीं! विपक्षी दलों की बैठक में AAP और BSP को नहीं बुलाया

सोनिया गांधी देश के मौजूदा हालात पर विपक्षी दलों को चर्चा करेंगी और सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगी. इसी को लेकर कांग्रेस अधयक्ष ने बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 8:01 AM
an image

Sonia Gandhi Meeting: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने और केंद्र सरकार (Center Government) के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) प्रमुख विपक्षी दलों के साथ बैठक कर रही हैं. बैठक में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि, सोनिया गांधी देश के मौजूदा हालात पर विपक्षी दलों को चर्चा करेंगी और सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगी. इसी को लेकर कांग्रेस अधयक्ष ने बैठक बुलाई है.

राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल

बता दें, बैठक में ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन समेत कई और बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. सोनिया की बैठक आज शाम 4 बजे से शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हो सकते हैं. बता दें, बैठक में सभी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर चर्चा करेंगे.

आप और बसपा को निमंत्रण नहीं

खास बात ये है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को कोई न्योता नहीं दिया गया है. ऐसे में अटकल लगाया जा रहा है कि क्या मायावती और सीएम अरविंद केजरीवाल को सोनिया ने किनारा कर दिया है. हालांकि, इससे पहले जब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन पर डीनर पार्टी दी थी उसमें आम आदमी पार्टी शामिल हुई थी.

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी

गौरतलब है कि विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चित्त करने के लिए एकजुट हो रही है. बचा दे यूपी समेत 5 राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2024 में लोकतभा का महासमर होने वाला है. ऐसे में विपक्ष एकजुट होकर हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कवायद में लगा है. इसकी झलक संसद के मानसून सत्र में भी दिखी, जब पूरा विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद, किसान आंदोलन और बढ़ती महंगाई को लेकर एकजुट हो गया था.

क्या है बैठक का ऐजेंडा

गौर करने वाली बात है कि सोनिया गांधी की बैठक का ऐजेंडा क्या है इसकी किसी को जानकारी नहीं है. हालांकि इस बीच उम्मीद की जा रही है कि बैठक में बैठक में पेगासस मामले समेत महंगाई और किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विपक्षी एकता पर भी सहमति बनाने पर बातचीत की जाएगी, खासकर लोकसभा चुनाव के लिए.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version