Sonia Gandhi ने पीएम मोदी के शपथ पर कसा तंज, हार की जिम्मेदारी न लेने की आलोचना की

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया.

By ArbindKumar Mishra | June 9, 2024 4:51 PM

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, इस लोकसभा चुनाव में मोदी की राजनीतिक एवं नैतिक हार हुई तथा उन्होंने अब नेतृत्व का अधिकार खो दिया है. सोनिया गांधी ने आगे कहा, विफलता की जिम्मेदारी लेने की बजाय प्रधानमंत्री रविवार को फिर से शपथ ले रहे हैं. हम उनसे यह उम्मीद नहीं करते हैं कि वे अपने शासन की शैली को बदल देंगे, न ही (वह) लोगों की इच्छा का संज्ञान लेंगे.

विफलता की जिम्मेदारी लेना तो दूर नरेंद्र मोदी फिर से शपथ ले रहे : सोनिया

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री जिन्होंने अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों दोनों को छोड़कर केवल अपने नाम पर जनादेश मांगा था, उन्हें राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है. वास्तव में, उन्होंने अपना अपेक्षित जनादेश खो दिया है और इस तरह से नेतृत्व का अधिकार भी खो दिया है. फिर भी, विफलता की जिम्मेदारी लेना तो दूर नरेंद्र मोदी फिर से शपथ ले रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिली

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 543 लोकसभा सीटों में से 292 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ा और दोनों पार्टियां मिलकर भाजपा को लोकसभा में अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रोकने में सफल रहीं.

सोनिया गांधी 1999 से लगातार पार्टी की संसदीय दल की प्रमुख की जिम्मेदारी निभाती आ रही

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीपी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका पार्टी के तीन सांसदों गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के सुधाकरन ने अनुमोदन किया. सोनिया गांधी 1999 से लगातार पार्टी की संसदीय दल की प्रमुख की जिम्मेदारी निभाती आ रही हैं. संसदीय दल की प्रमुख एक बार फिर से चुने जाने पर सोनिया गांधी ने कहा, आप सभी ने एक बार फिर मुझ पर जो बड़ी जिम्मेदारी डाली है, उसके प्रति मैं पूरी तरह सचेत हूं. आपने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कठिन चुनाव लड़ा है. आपने कई बाधाओं को पार किया है और बहुत प्रभावी ढंग से अभियान चलाया है. आपकी सफलता ने हमें लोकसभा में अधिक उपस्थिति और इसकी कार्यवाही में ज्यादा प्रभावी आवाज प्रदान की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा, कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी दृढ़ता का प्रदर्शन किया है. यह एक शक्तिशाली और भयावह मशीनरी के विरुद्ध था जो हमें नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रही थी. इसने हमें आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की. इसने हमारे और हमारे नेताओं के खिलाफ झूठ और बदनामी आधारित अभियान चलाया. कई लोगों ने हमारी समाप्ति की गाथा लिख डाली. लेकिन खरगे जी के दृढ़ नेतृत्व में हम टिके रहे। वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं.

Also Read: NDA Meeting: संसदीय दल के नेता चुने गए पीएम मोदी, ‘वसुधा का नेता कौन हुआ’ शब्दों से किया गया स्वागत

Next Article

Exit mobile version