Video: बीजेपी ने सोनिया गांधी और सांसद पप्पू यादव पर राष्ट्रपति की गरिमा को अपमानित करने का आरोप लगाया और नोटिस दिया है. बीजेपी के 40 सासंदों ने पप्पू यादव और सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार, नैतिकता और मर्यादा के उल्लंघन का नोटिस पेश किया.
बीजेपी सांसदों ने पप्पू यादव पर लगाया गंभीर आरोप
लोकसभा अध्यक्ष को दिए आवेदन में बीजेपी सांसदों ने लिखा, पप्पू यादव ने हाल ही में अपमानजनक, महिला और आदिवासी विरोधी बयान दिया था, जिससे हम अत्यंत निराश और मर्माहत हैं. उनके बयान से भारत की माननीय राष्ट्रपति की गरिमा को अत्यंत ठेस पहुंची है. बीजेपी सांसदों ने आगे लिखा, स्वतंत्र भारत में चाहे कोई भी पार्टी की सरकार हो, राष्ट्रपति का पद पक्षपातपूर्ण और सस्ती राजनीति से परे होता है. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की.
पप्पू यादव ने राष्ट्रपति पर क्या दिया था बयान
पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा था, राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टंप हैं. उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है. बीजेपी ने पप्पू यादव के इस बयान की निंदा की और उसे अपमानजनक बताया. बीजेपी सांसदों ने कहा, “ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं, बल्कि राष्ट्रपति पद की गरिमा और हमारी सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था की पवित्रता पर सीधा हमला है.”
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Lok Sabha: संविधान, मोहन भागवत, फर्जी वोटर…राहुल गांधी ने चुन-चुनकर मोदी सरकार पर बोला हमला
सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ क्या टिप्पणी की थी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की थी और कहा था, पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं.