राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- माफी मांग चुके हैं अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. मेरे मुंह से ये शब्द बस एक बार निकला है. मुझसे ये चूक हुई है.
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा जारी है. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने भाजपा से माफी मांग ली है. इससे पहले गुरुवार को भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गयी टिप्पणी के विरोध में संसद में प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. मेरे मुंह से ये शब्द बस एक बार निकला है. मुझसे ये चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग ऐसे हैं जो राई का पहाड़ बना रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि दो दिन से जब हम विजय चौक की ओर जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा है. मुझसे गलती से ये(राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था.
#WATCH | "He has already apologised," says Congress interim president Sonia Gandhi on party's Adhir Chowdhury's 'Rashtrapatni' remark against President Droupadi Murmu pic.twitter.com/YHeBkIPe9a
— ANI (@ANI) July 28, 2022
अधीर रंजन चौधरी पर स्मृति ईरानी का हमला
अधीर रंजन चौधरी के माफी मांगने से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया, तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली तक कह दिया. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित करने का काम कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.