क्या सोनिया गांधी ने राजनीति से ले लिया संन्यास ? इस सवाल का जवाब अलका लांबा ने दिया

sonia gandhi retirement news : सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा से कहा कि मैं न कभी रिटायर हुई, ना होऊंगी. जानें मीडिया में लेकर चल रही खबरों पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 12:15 PM
an image

क्या कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राजनीति से संन्यास लेने जा रहीं हैं ? कल से मीडिया में इस तरह की खबर चल रही है. लेकिन इस खबर पर विराम कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने लगा दिया है. 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के तीसरे दिन मंच से लांबा ने बताया कि मीडिया में सोनिया गांधी को लेकर कुछ खबरें चल रहीं है. इस संबंध में मैंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे न कभी रिटायर हुई हैं, और न कभी रिटायर होंगी. 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के तीसरे दिन मंच से लांबा ने मीडिया से यह आग्रह किया कि वे सोनिया गांधी के रिटायरमेंट को लेकर ऐसी कोई अफवाह न फैलाएं.

क्या कहा था सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए शनिवार को कहा कि सबसे बड़ी खुशी है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ उनकी पारी का अंत हो सका. उन्होंने पार्टी के 85वें महाधिवेशन में उक्त टिप्पणी की. मीडिया के एक हिस्से में उनके बयान को ‘राजनीति से संन्यास’ के रूप में पेश किया गया, जिसका पार्टी ने खंडन किया है. सोनिया गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि सोनिया जी की टिप्पणी का मतलब अध्यक्ष पद की पारी पूरी होने को लेकर था, राजनीति से पारी के पूरी होने के बारे में नहीं था.

Also Read: Congress Conclave: रायपुर अधिवेशन में बोलीं सोनिया गांधी, भारत जोड़ो यात्रा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मोड़
भाजपा की प्रतिक्रिया

सभी संस्थाओं पर भाजपा सरकार के कब्जा कर लेने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने कहा कि यह इन संस्थाओं की स्वायत्ता और संस्थागत सम्मान पर हमला है. भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नवा रायपुर में अपनी पार्टी के महाधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिया गया भाषण हताशापूर्ण है तथा उसमें इस अहसास का अभाव है कि विपक्षी दल की अपील इतनी सीमित क्यों है.

Exit mobile version