कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया गांधी- मैं फुलटाइम अध्यक्ष, राहुल बोले- अध्यक्ष बनने पर विचार करूंगा
CWC Meeting|Rahul Gandhi|Sonia Gandhi|अंबिका सोनी ने मीडिया को बताया कि कार्यसमिति की बैठक में शामिल सभी नेताओं की सर्वसम्मत राय थी कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी की कमान संभालें.
नयी दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह फुलटाइम अध्यक्ष हैं, तो अब राहुल गांधी भी पार्टी की कमान संभालने पर विचार करने के लिए तैयार हो गये हैं. शनिवार को संपन्न हुई कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के आग्रह के बाद मैं इस पर विचार करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा के मामले में स्पष्टीकरण चाहते हैं.
कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव होने तक राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. वहीं, कुछ नेताओं ने कहा कि उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बन जाना चाहिए. मीटिंग के बाद अंबिका सोनी ने मीडिया को बताया कि कार्यसमिति की बैठक में शामिल सभी नेताओं की सर्वसम्मत राय थी कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी की कमान संभालें.
In CWC meeting, on the request of senior leaders to become the president, Rahul Gandhi said, "I will consider." He also said that he needs clarity at the level of ideology, from the party leaders. Some leaders said that till the polls, he should be made the working pres: Sources pic.twitter.com/wkKKzYHMn1
— ANI (@ANI) October 16, 2021
हालांकि, यह उन पर (राहुल गांधी पर) है कि वह पार्टी अध्यक्ष बनते हैं या नहीं. सीनियर कांग्रेस लीडर अंबिका सोनी ने बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी. वहीं, सूत्रों ने कहा है कि सितंबर, 2022 में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने समर्थन किया.
Also Read: बदलेगा कांग्रेस अध्यक्ष ? CWC की बैठक में तीन घंटे चला मंथन, जानें क्या है सोनिया गांधी की रणनीति
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा में कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी पर सभी लोगों को पूर्ण विश्वास है. उनके नेतृत्व पर कभी किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया. अंबिका सोनी ने मीडिया को बताया कि बैठक में शामिल सभी कांग्रेसी इस बात पर एकमत थे कि राहुल गांधी ही हमारे अगले अध्यक्ष बनें.
अंबिका सोनी ने बताया कि बैठक में किसी जी-23 की चर्चा नहीं हुई. जी-23 में शामिल सभी नेता बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. हम सभी एकजुट हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सभी नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे अध्यक्ष बनें. अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया सितंबर 2022 में शुरू होगी.
मनमोहन सिंह, दिग्विजय सिंह बैठक से रहे दूर
नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कुल 52 नेता शामिल हुए. कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए. डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत खराब है और वह एम्स में भर्ती हैं.
Posted By: Mithilesh Jha