13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हेराल्ड हेराफेरी मामले में आज ED में पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी! कोरोना पॉजिटिव होने से मांगा समय

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी पिछले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है. ईडी ने 75 साल सोनिया गांधी को आठ जून को तलब किया है.

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड हेराफेरी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हो सकती हैं. पिछले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए और समय मांगा है. पार्टी की सूत्रों ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोनिया गांधी ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है. हालांकि, इसी मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो जून को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन विदेश में होने के कारण उनकी तारीख बढ़ाकर 13 जून किया गया है.

जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी पिछले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है. ईडी ने 75 साल सोनिया गांधी को आठ जून को तलब किया है. कथित मनी लॉन्ड्रिंग के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. राहुल गांधी पिछले सप्ताह स्वेदश लौटे हैं.


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होनी है पूछताछ

बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड हेराफेरी मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच से जुड़ा है. ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.

Also Read: Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, हल्के बुखार के लक्षण
कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई का लगाया आरोप

उधर, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड हेराफेरी मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी करने को कांग्रेस ने प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि देश को गुमराह करने के लिए यह ‘कायरतापूर्ण साजिश’ रची गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाला नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें