महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये, फ्री बस यात्रा, 500 में गैस सिलेंडर, तेलंगाना में कांग्रेस की छह बड़ी घोषणाएं

Assembly Election: हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2500 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता देगी.

By Pritish Sahay | September 17, 2023 8:18 PM

Assembly Election: चुनावी बिसात पर सियासी दांव जोर पकड़ रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष जीत की कवायद में जुड़ा है. इसी कड़ी में तेलंगाना में सोनिया गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. सोनिया गांधी ने हैदराबाद के पास एक रैली को संबोधित करते हुए बड़े वादे किये हैं. सोनिया गांधी ने तेलंगाना चुनाव से पहले 6 गारंटियों की घोषणा की है. सोनिया ने ऐलान किया कि महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने रकम दी जाएगी. इसके अलावा सस्ते गैस सिलेंडर और फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
 

सोनिया गांधी के बड़े चुनावी वादे
हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2500 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता देगी. सोनिया ने कहा कि सरकार बनती है तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य भर में टीएसआरसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा दी जाएगी. सोनिया ने कहा कि हम 6 गारंटियों की घोषणा कर रहे हैं और हम उनमें से प्रत्येक को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

कांग्रेस की छह गारंटी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी. उन्होंने हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हम छह गारंटी की घोषणा की. साथ ही कहा कि हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

क्या है कांग्रेस की छह गारंटी योजना

महालक्ष्मी योजना गारंटी की घोषणा के तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी.

सोनिया गांधी ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की.

सोनिया ने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी.

सोनिया गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version