कोरोना संकट: PM मोदी के संबोधन से पहले सोनिया गांधी का राष्ट्र को संदेश, लॉकडाउन पर अमल की अपील

कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज संबोधन से ठीक कुछ घंटे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम अपना एक वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.

By Utpal Kant | April 14, 2020 8:39 AM

कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज संबोधन से ठीक कुछ घंटे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम अपना एक वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए 05.45 मिनट के वीडियो में कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति और कोई नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से देश कोरोना को पराजित कर देगा.

Also Read: Breaking News: देश में कोरोना के केस 10 हजार पार, 339 की मौत, 1036 ठीक हुए

सोनिया गांधी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे. सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं. आगे कहा, मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें. अपने-अपने घरों में रहें. समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर. आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुश्किलों से गुजर रहे देशवासियों की भी तारीफ की.

सोनिया गांधी ने कहा, आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है. हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते.

सोनिया गांधी ने उन कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान करने की अपील देशवासियों से की जो इस मुश्कल घड़ी में भी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं. कहा, जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं. इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मेरे प्यारे देशवासियों, हमारे ये योध्दा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किए हुए हैं. हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं. पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं, सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं. सरकारी अफसर भी 24 घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है. हमें इन सभी को सम्मान देना है.

मेडिकल टीमों पर हो रहे हमलों की निंदा

सोनिया गांधी ने मेडिकल टीमों पर हो रहे हमलों की भी निंदा की. उन्होंने कहा, कई जगहों पर डॉक्टर्स के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही है, ये काफी गलत है. क्योंकि, हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है. हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिए. इस संकट में आप ही में से कई लोग अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर रहे हैं. कोई लोगों को खाना खिला रहा है, कोई मास्क बांट रहा है, कोई सैनिटाइजर बांट रहा है, कोई गरीबों तक सूखा राशन पहुंचा रहा है. मतलब हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.’

कांग्रेस हमेशा तैयार

सोनिया गांधी ने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आप सभी योद्धाओं की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. आप किसी भी मदद या जरूरत के लिए राज्यों या हमारे सेंट्रल कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं. कांग्रेस का सिपाही आपकी हर संभव मदद करेगा. मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं. मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे. आप सभी अपने घरों में रहें….सुरक्षित रहें….धन्यवाद. जय हिंद !

Next Article

Exit mobile version