Loading election data...

Sonia Gandhi News: ईडी के समक्ष 21 जुलाई को सोनिया गांधी की पेशी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Sonia Gandhi News: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सोनिया गांधी ने कानून का सम्मान करने और ईडी के समक्ष पेश होने की इच्छा जतायी है. उन्हें ऐसे समय पेश होने को कहा गया है, जब संसद का सत्र चल रहा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 5:46 PM
an image

Sonia Gandhi News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किये जाने के विरोध में पार्टी की कर्नाटक इकाई उस दिन प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है.

राजनीतिक उत्पीड़न कर रही भाजपा: कांग्रेस का आरोप

पार्टी (कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक उत्पीड़न कर रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पार्टी के नेतृत्व और विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए देश में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Also Read: National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

राहुल गांधी से पांच दिन तक की पूछताछ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘सोनिया गांधी ने कानून का सम्मान करने और (ईडी के समक्ष) पेश होने की अपनी इच्छा जतायी है. उन्हें ऐसे समय पेश होने को कहा गया है, जब संसद का सत्र चल रहा होगा. ईडी ने राहुल गांधी से पांच दिन तक पूछताछ की, लेकिन वे लोग कोई साक्ष्य नहीं दे सके और बार-बार एक ही चीज के बारे में उनसे पूछते रहे.’

कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश: शिवकुमार

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने 21 जुलाई को देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. बेंगलुरु में भी व्यापक स्तर पर प्रदर्शन होगा और सभी नेता, विधायक और कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से इसमें शामिल होना है. फ्रीडम पार्क से राजभवन तक विरोध प्रदर्शन होगा.’

22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर भी इसी प्रकार के प्रदर्शन होंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय नेता भी प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Exit mobile version