देश में कोरोना के 511 मामले, 9 की मौत, सोनिया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाए जाएं

By Sameer Oraon | March 24, 2020 12:35 PM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाए जाएं और कुछ निश्चित राशि की मदद उन्हें दी जाए.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि निर्माण क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बने राज्य बोर्डों ने उपकर के माध्यम से 31 मार्च, 2019 तक 49,688 करोड़ रुपये की राशि का संग्रह किया था और इसमें से सिर्फ 19,380 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदमों की जरूरत है.

इन कदमों से आर्थिक गतिविधियां व्यापक रूप से बाधित हुई हैं जिसका असंगठित क्षेत्र पर काफी बुरा असर पड़ा है. लाखों प्रवासी कामगार बड़े शहरों से अपने कस्बों और गांवों की तरफ कूच कर गए हैं.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले 4.4 करोड़ से अधिक कामगारों का भविष्य अधर में पड़ गया है. शहरों के बंद करने के कड़े कदमों से बहुत सारे कामगारों के सामने जीविका का संकट भी पैदा हो गया है.”

सोनिया के मुताबिक कनाडा समेत कई देशों ने कोरोना वायरस के संकट के बीच आर्थिक योजना सामने रखी है. ऐसे में यहां की अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए काममगारों के हित में कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाए जाएं और कुछ निश्चित राशि की मदद उन्हें दी जाए.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक भारत में अब तक 511 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं 9 लोगों की अब तक मौत की खबर है.

आपको बता दें कि मोदी सरकार इसको लेकर लगातार प्रयास कर रही है, और जनता से लगातार अपील कर रही है कि लोग घर से बाहर न निकले.

कई शहरों में इस संक्रामक बीमारी की वजह से लॉक डाउन करना पड़ा है. आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर रात 8 बजे जनता को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version