असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कहा- उन्हें हमारी जरूरत है…अब नहीं तो कब ?

असम में आए बाढ़ से चारो-ओर तबाही का मंजर है. हालांकि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार बॉलीवुड सेलेब्स आगे आ रहे हैं. अब सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. एक्टर ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 11:48 AM
an image

असम में आए बाढ़ ने चारो-ओर तबाही मचा दी है. 25 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. हालांकि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. बीते दिन उन्होंने बाढ़ से प्रभावित सिल्चर का हवाई दौरा किया था. इस बुरी स्थिति में बॉलीवुड के कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बीते दिनों रोहित शेट्टी और अर्जुन कपूर ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया था. अब सोनू सूद मदद की है.

सोनू सूद असम बाढ़ पीड़ितों की करेंगे मदद

दरअसल सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, असम को हमारी जरूरत है…अब नहीं तो कब ? #AssamFloods. उनके पोस्ट पर फैंस भी उनके साथ खड़े रहने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धन्यवाद सर कम से कम आप हमारे साथ खड़े हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, प्लीज हेल्प सर… असम के गरीब लोग बहत परशान हैं. खाने के लिए लोगो के पास कुछ भी नहीं है.. प्लीज सर…हम आपके साथ है.


असम में बाढ़ में मचाई तबाही

आपको बता दें कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलनों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. रविवार को बारपेटा, कछार, दर्रांग, करीमगंज और मोरीगांव जिलों के विभिन्न स्थानों पर चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए. इसके अलावा दो जिलों में दो लोग लापता हैं. बालाजी, बक्सा, बारपेटा, कछार, चिरांग, दर्रांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रुगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांडी, नलबाड़ी, सोनितपुर, दक्षिण सलमारा, तमुलपुर और उदलगुड़ी जिलों में बाढ़ के कारण 22,21,500 से अधिक लोग प्रभावित हैं.

बारपेटा में सबसे ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित

बारपेटा में सबसे ज्यादा करीब सात लाख लोग प्रभावित हैं. इसके बाद नगांव में 5.13 लाख और कछार में 2.77 लाख लोग प्रभावित हैं. कछार, डिब्रूगढ़ और मोरीगांव जिलों में कई स्थान भी बाढ़ से प्रभावित हैं. बीते शनिवार तक 24 जिलों में 25 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कछार जिले के सिलचर और कामरूप के हाजो का दौरा किया. उन्होंने राहत एवं बचाव अभियानों में लगी एजेंसियों को अपनी पहुंच बढ़ाने और जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश भी दिए. सिलचर शहर के एक सप्ताह से जलमग्न रहने के कारण सरमा ने माना कि प्रशासन अभी तक सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया है.

Exit mobile version