पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी सोनू सूद की बहन मालविका, पार्टी पर जल्द होगा फैसला
अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब की मोंगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.
चंडीगढ़ : पंजाब में 2022 के दौरान यूपी के साथ ही विधानसभा चुनाव होगा. इसे लेकर सूबे में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. खबर है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कोरोना काल के दौरान जनसेवा कर देश में नाम कमाने वाले सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर भी चुनाव लड़ेंगी.
हालांकि, कयास यह लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद खुद ही चुनाव में ट्राई करेंगे, लेकिन फिलहाल उन्होंने इनकार कर दिया है. यह बात दीगर है कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सोनू सूद की बहन किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
दरअसल, सोनू सूद की बहन का पंजाब से विधानसभा चुनाव लड़ने का कयास लगना तब शुरू हो गया, जब अभी हाल ही में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर उनकी इस मुलाकात की तस्वीर वायरल भी हुई थी. इस तस्वीर में अपनी बहन के साथ अभिनेता सोनू सूद भी दिखाई दे रहे थे.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब की मोंगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि आने वाले 10 दिनों में इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा.
खबर यह भी है कि बहन का विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर के बाद पंजाब के मोंगा में सोनू सूद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के बाद उनके घर पर नेताओं की गहमागहमी तेज हो गई. बताया यह गया कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी उनसे मुलाकात करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं पहुंच पाए.
Also Read: टैक्स चोरी के आरोपों पर सोनू सूद का बयान, बोले- मैं लोगों की कमाई बर्बाद करने नहीं जा रहा हूं…
बता दें कि मालविका सूद सच्चर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भाई सोनू सूद के साथ मिलकर जनसेवा का काम किया था. इसी साल जून में उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए थे. उस समय मालविका ने कहा था कि मुझे राजनीति में आने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन अभी मुझे जनसेवा का विस्तार करना है. वह अभी भी सोनू सूद के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद करने में जुटी हुई हैं.