सोनू सूद की बहन ने बताया क्यों आना पड़ा चुनावी मैदान में
पंजाब की राजनीति में अभिनेता सोनू सूद की बहन के चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव और रोचक हो गया है . मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहीं है. अभिनेता सोनू सूद भी खुलकर अपनी बहन के पक्ष में बात रख रहे हैं.
पंजाब की राजनीति में अभिनेता सोनू सूद की बहन के चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव और रोचक हो गया है . मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहीं है. अभिनेता सोनू सूद भी खुलकर अपनी बहन के पक्ष में बात रख रहे हैं. मालविका सूद ने कहा, मैं मोगा सिटी में रहती हूं.
लोगों के लिए किया है काम
मैंने लोगों के लिए काम किया है. कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की है. वैक्सीनेशन के लिए कई कैंप लगायें हैं लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याएं भी देखी. विकास वैसा नहीं हो पा रहा है जैसा होना चाहिए, जैसा हम सोचते हैं.
कैसे लिया राजनीति में आने का फैसला
मैंने इन सभी मुद्दों पर अपने भाई से बात की. मैंने उससे कहा हम दोनों में से किसी एक को सिस्टम का हिस्सा बनना चाहिए. हम तबतक मोगा के विकास की नहीं सोच सकते जब तक हम इस सिस्टम का हिस्सा नहीं बनते. मैंने सोचा कि मैं इस शहर में रहती हूं तो क्यों नहीं मैं इस सिस्टम का हिस्सा बनूं. अगर हमें मौका मिला तो हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पुहंच पायेंगे उनकी मदद कर पायेंगे.
बहन के लिए चुनावी प्रचार में सोनू सूद
दूसरी तरफ सोनू सूद भी अपनी बहन के लिए चुनावाी प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने अपनी बहन को एक बेहतर उम्मीदवार बताते हुए अपनी पारिवारिक पृष्टभूमि भी बतायी सोनू सूद ने कहा , मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं. ये हमारे खून में है.