Loading election data...

जल्द ही बच्चों पर होगा कोरोना वैक्सीन Covovax का क्लिनिकल ट्रायल, सीरम DCGI के पास करेगा आवेदन

नयी दिल्ली : सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अपने दूसरे वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवोवैक्स (Covovax) का बच्चों पर परीक्षण की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सीरम जल्द ही भारत के ड्रग कंट्रोलर के पास आवेदन कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक कोवोवैक्स का 18 प्लस के लोगों को तीसरे फेज का ट्रायल 18 जून को शुरू हुआ था. इस वैक्सीन का विकास सीरम यूएस की कंपनी नोवावैक्स इंक के साथ मिलकर कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 12:06 PM

नयी दिल्ली : सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अपने दूसरे वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवोवैक्स (Covovax) का बच्चों पर परीक्षण की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सीरम जल्द ही भारत के ड्रग कंट्रोलर के पास आवेदन कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक कोवोवैक्स का 18 प्लस के लोगों को तीसरे फेज का ट्रायल 18 जून को शुरू हुआ था. इस वैक्सीन का विकास सीरम यूएस की कंपनी नोवावैक्स इंक के साथ मिलकर कर रहा है.

Covovax दूसरा Covid-19 वैक्सीन है, जिसे पुणे स्थित SII में विकसित और निर्मित किया जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने कोविशील्ड के नाम से कोरोना वैक्सीन बाजार में उतारी है. भारत में टीकाकरण में बड़े पैमाने पर कोविशील्ड का उपयोग किया जा रहा है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि एक नया मुकाम हासिल किया है. इस सप्ताह हमने कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित एक कोविड -19 वैक्सीन) का अपना पहला बैच शुरू किया. पुणे में हमारे कारखाने में निर्मित कोवोवैक्स के पहले बैच को देखने के लिए उत्साहित हूं.

उन्होंने कहा कि इस टीके में 18 साल से कम उम्र की हमारी भावी पीढ़ियों की रक्षा करने की काफी क्षमता है. परीक्षण चल रहे हैं. पूनावाला ने पहले भी ट्वीट किया था कि उन्हें इस साल सितंबर तक कोवोवैक्स लॉन्च करने की उम्मीद है. बता दें कि सीरम ने जो पहली वैक्सीन बनायी है, वह एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ तकनीकी सहयोग के साथ बनाया गया है.

Also Read: Covid Vaccination: वैक्सीन लेने जा रहे हैं तो पानी पीना चाहिए या नहीं, जानें एक्सपर्ट की क्या है राय

इससे पहले, यूएस-आधारित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी नोवावैक्स का एक बयान आया था कि जिसमें कहा गया था कि कंपनी अपना वैक्सीन सबसे पहले निम्न और मध्यम आय वाले देशों को उपलब्ध करायेगी. कंपनी ने सीरम के साथ इसके लिए एक लाइसेंस समझौता भी किया है. सीरम के के अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शुरू में वे 12-18 आयु वर्ग में और फिर 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में कोवोवैक्स वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण के लिए आवेदन करेंगे.

अब तक लगाये गये 31 करोड़ से ज्याद टीके

शनिवार की सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 31.5 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक दिन में 61.19 लाख वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. आज देश भर में 50 हजार से कम कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं, लेकिन एक दिन में मौत का आंकड़ा एक हजार के पार है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version