Coronavirus: दुनिया से जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना संकट, विशेषज्ञ ने बताया- स्थायी नहीं है महामारी
Coronavirus: भारत के साथ साथ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है. लगभग सभी देशों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के नये-नये वेरिएंट ने लोगों को घरों पर कैद रहने को मजबूर कर दिया है.
Coronavirus: भारत के साथ साथ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है. लगभग सभी देशों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के नये-नये वेरिएंट ने लोगों को घरों पर कैद रहने को मजबूर कर दिया है. लेकिन कोरोना स्थायी नहीं है. यह महामारी भी जल्द ही खत्म हो जाएगी. जानकारों का कहना है कि, आने वाले समय में शत प्रतिशत लोग वैक्सीन ले चुके होंगे, जिससे कोरोना संक्रमण स्वत: ही खत्म हो जाएगा.
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी, पाथ के इम्यूनोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. कुतुब महमूद भारत में वैक्सीनेशन अभियान की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, टीकाकरण भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि के समान है.
सबसे खास बात की भारतीय टीकों का विश्व स्तर पर उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने 60 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण के लक्ष्य को पूरी कर लिया है. जल्द ही देश में सभी लोग कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके होंगे. ऐसे में कोरोना का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा.
अपने ट्विट में डॉ. कुतुब महमूद ने कहा कि, कोरोना अपने तरह का एक अनूठा वायरस है. इसमें उत्परिवर्तन की दर बहुत अधिक है. मनुष्यों के शरीर में बदलती प्रतिरक्षा के अनुसार यह वायरस भी अपना स्वरुप बदल लेता है. ताकी वायरस सक्रिय रह सके.
हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई की, जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम इस महामारी से भी वापस आते जाएंगे. उन्होंने कहा कि, इसके प्रसार को रोकने के लिए टीके और वैक्सीन की बूस्टर डोज डरूरी है.
Posted by: Pritish Sahay