जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़े हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, 2 आतंकियों को मार गिराया

मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए हैं. शिनाख्त की जा रही है. एडीजीपी कश्मीर वी कुमार ने यह जनाकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकियों को सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के अशरफ के रूप में पहचान की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 8:11 AM

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में सोपोर शहर के बोमई इलाके में घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा कि खोज अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया.


जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर

मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए हैं. शिनाख्त की जा रही है. एडीजीपी कश्मीर वी कुमार ने यह जनाकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकियों को सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के अशरफ के रूप में पहचान की गई है. रफी पर पहले भी दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था. दोनों कई आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे.

बड़े हमले की योजना फेल

एडीजीपी के अनुसार दोनों आतंकी सोपोर में आम नागरिकों पर हमला की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया और उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान फिलहाल चल रहा है.

Also Read: JKSSB FAA JE Civil Recruitment: जम्मू-कश्मीर वित्त लेखा सहायक और सिविल नियुक्तियां रद्द, CBI जांच के आदेश
शोपियां में भी 3 आतंकी ढेर

इससे पहले, शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.

Also Read: Accident in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Next Article

Exit mobile version