15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAF के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचा. यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) ले जाकर अलग-अलग बाड़ों में छोड़ा गया.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 10

वायुसेना का विमान चीतों को लेकर सुबह करीब दस बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरा. 12 चीतों का यह दूसरा जत्था केएनपी ले जाया जा रहा है, इनमें 7 नर और 5 मादा चीते शामिल हैं. इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएनपी में एक समारोह में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले जत्थे को बाड़ों में छोड़ा था.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 11

दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लेकर एक विमान सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरा. ग्वालियर में मंजूरी प्रक्रिया के बाद इन चीतों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से केएनपी भेजा गया.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 12

इन चीतों को ग्वालियर से दोपहर करीब 12 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 165 किलोमीटर दूर केएनपी भेजा गया, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव उन्हें अलग-अलग बाड़ों में छोड़ा.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 13

इन चीतों ने परिवहन विमान से दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग स्थित ओआर टांबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हजारों मील दूर भारत में अपने नए घर के लिए यात्रा शुक्रवार शाम को शुरू की थी.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 14

केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए 10 बाड़े स्थापित किए हैं. इनमें से दो बाड़ों में दो जोड़ी चीता भाइयों को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने चीतों को यहां रखने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 15

विशेषज्ञों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल सितंबर की शुरुआत में केएनपी का दौरा किया था, ताकि जमीन पर दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले जानवरों के आवास के लिए वन्यजीव अभयारण्य में व्यवस्था का जायजा लिया जा सके.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 16

इन चीतों के स्थानांतरण के लिए पिछले महीने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक करार हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ये चीते दान किए हैं.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 17

भारत को प्रत्येक चीता को स्थानांतरित करने से पहले वहां पकड़ने के लिए 3000 अमेरीकी डॉलर का भुगतान करना पड़ता है. भारत ने पिछले साल अगस्त में इन दक्षिण अफ्रीकी चीतों को विमान से देश लाने की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी के कारण ऐसा नहीं हो सका.

Undefined
Iaf के विमान से एमपी के कुनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के 12 चीते, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा 18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से आए आठ चीतों को केएनपी में छोड़ा था, लेकिन उस समय दक्षिण अफ्रीकी सरकार से अनुमोदन के अभाव में इन 12 चीतों केएनपी नहीं लाया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें