साउथ के एक्टर सिद्धार्थ से बोले साइना नेहवाल के पिता- मेरी बेटी से माफी मांगो, महिला आयोग ने कही ये बात
वर्ल्ड चैंपियन शटल पर साइना नेहवाल पर कमेंट करके बुरे फंसे साउथ के एक्टर सिद्धार्थ. महिला आयोग ने ट्विटर को लिखा कि सिद्धार्थ के ट्वीट को ब्लॉक किया जाये. साइना के पिता ने कहा है कि एक्टर माफी मांगे.
नयी दिल्ली: बैडमिंटन में भारत का नाम रोशन करने वाली चैंपियन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal News) पर भद्दा कमेंट करके साउथ के एक्टर सिद्धार्थ (Actor Siddharth) मुश्किलों में घिर गये हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है. महिला आयोग ने ट्विटर (Twitter) को एक चिट्ठी लिखी है. वहीं, साइना के पिता ने कहा है कि सिद्धार्थ को उनकी बेटी से माफी मांगनी पड़ेगी.
ट्विटर को लिखी गयी चिट्ठी में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से कहा है कि वह एक्टर सिद्धार्थ के उस ट्वीट को ब्लॉक करे, जिसमें उसने बैडमिंटन खिलाड़ी रही साइना नेहवाल के खिलाफ टिप्पणी की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने साइना पर की गयी एक्टर सिद्धार्थ की टिप्पणी को ‘नारी विरोधी और अपमानजनक’ करार दिया है.
हालांकि, साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी टिप्पणी पर सफाई भी दी है. सिद्धार्थ ने कहा है कि उन्होंने अपने ट्वीट से किसी को अपमानित नहीं किया है. उन्होंने जो कुछ भी लिखा है, उसका गलत अर्थ निकाला गया है और यह उचित नहीं है.
दरअसल, दक्षिण भारत के फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) ने भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन शटलर साइना नेहवाल पर भद्दा कमेंट कर दिया. इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. उनकी ट्रोलिंग अभी भी जारी है. उनके बयान की हर कोई निंदा कर रहा है. लोगों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर अब सिद्धार्थ को फ्लॉप एक्टर करार दिया जाने लगा है.
National Commission for Women chairperson writes to Twitter India "to immediately block actor Siddharth's tweet on shuttler Saina Nehwal, calls it "misogynist and outrageous."
The actor later said, "Nothing disrespectful was intended, reading otherwise is unfair." pic.twitter.com/ln6SCBs9fG
— ANI (@ANI) January 10, 2022
साउथ के इस एक्टर को नसीहत दी जा रही है कि साइना नेहवाल के खिलाफ ऐसा भद्दा कमेंट करने से पहले कम से कम यह तो याद कर लेते कि इस लड़की ने वर्ष 2012 में भारत को ओलिंपिक में कांस्य पदक दिलाया था. भारत की यह बेटी वर्ष 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर लायी थी. वर्ष 2017 में उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
Also Read: शादी के बंधन में बंधने के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली का हैदराबाद में रिसेप्शन, देखें तसवीरें
साइना नेहवाल पहली बैडमिंटन प्लेयर बनी, जिसने भारत को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इसलिए साइना के बारे में अगर कोई गलत बात करता है, तो वैसे लोगों को करारा जवाब मिलता है. ज्ञात हो कि साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर एक ट्वीट किया था.
साइना नेहवाल ने ट्विटर पर लिखा था…
पूर्व शटलर ने लिखा था कि अगर किसी देश में अपने ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है, तो वह देश कभी खुद को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता. साइना ने आगे लिखा कि मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं.
साइना का यह ट्वीट साउथ के एक्टर सिद्धार्थ को चुभ गयी. उन्होंने जवाब में लिखा- दुनिया की छोटी कॉक चैंपियन… भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं. तभी से सोशल मीडिया पर एक्टर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
साइना के पिता बोले- सिद्धार्थ को मांगनी होगी माफी
साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने कहा है कि सिद्धार्थ ने उनकी बेटी के बारे में जिन अल्फाजों का इस्तेमाल किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है. गलत है. वह एक्टर के बयान की निंदा करते हैं. इसके लिए सिद्धार्थ को साइना से माफी मांगनी होगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने जान-बूझकर साइना को अपमानित करने के लिए ऐसा बयान दिया या अंजाने में उसने इतना भद्दा कमेंट किया.
Whatever he (actor Siddharth) said is very wrong. He used very wrong words against Saina (Nehwal). We condemn his statement. He should apologize for it, no matter if he made these remarks intentionally or unintentionally: Saina's father Harvir Singh Nehwal to ANI
(File photo) pic.twitter.com/jGCH3EMSYf
— ANI (@ANI) January 10, 2022
Posted By: Mithilesh Jha