नयी दिल्ली: तेलुगू फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री और तेलांगना से कांग्रेस की सांसद एम विजयशांति ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ज्वॉइन करने से एक दिन पहले यानी रविवार को विजयशांति ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उसी वक्त से विजयशांति के कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आने की अटकलें तेज हो गई थी.
विजयशांति के बीजेपी में आने के मायने
तेलांगना बीजेपी के वरिष्ठ नेता जी विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि तेलांगना में अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जरूर जीत हासिल करेगी. विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि एम विजयशांति तेलांगना में पार्टी के फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. जिस तरीके से हैदराबाद के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी थी.
तेलांगना में किला फतह करने की तैयारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में रोड शो किया था. पार्टी वहां असशुद्दीन ओवैसी और टीआरएस को कड़ी चुनौती देने में कामयाब रही. ऐसे में भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर एम विजयशांति का बीजेपी में शामिल होने बहुत बड़ा राजनीतिक दांव साबित होगा.
बीजेपी से शुरू हुआ था विजयशांति का करियर
विजयशांति ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1998 में की थी. उनकी पहली राजनीतिक पार्टी बीजेपी थी. पार्टी ने विजयशांति को महिला मोर्चा का सचिव बनाया था. तेलांगना आंदोलन के समय विजयशांति ने बीजेपी का साथ छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी. 2009 में विजयशांति ने टीआरएस में अपनी पार्टी का विलय कर लिया.
विजयशांति लोकसभा के लिए भी चुनी गईं. 2014 में विजयशांति ने टीआरएस का साथ छोड़ा और कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली. अब 2020 में विजयशांति ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी कर ली है. उनकी वापसी बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है.
एक झलक विजयशांति की निजी जिंदगी की
विजयशांति का पूरा नाम एम विजयशांति श्रीनिवास है. विजयशांति का जन्म 24 जून साल 1966 को मद्रास में हुआ था. दसवीं तक की पढ़ाई विजयशांति ने हॉली एंजेल्स एंग्लो इंडियन सीनियर सेंकेडरी स्कूल चेन्नई से पूरी की और इसके बाद फिल्मों में आ गईं.
30 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं विजयशांति ने तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. तेलुगू फिल्म कर्तव्यम में सुपरकोप की भूमिका के लिए विजयशांति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.
Posted By- Suraj Thakur