Loading election data...

सोना खरीदने का शानदार मौका, 500 रुपये की शानदार छूट

केंद्र सरकार सोने की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर रही है. 24 अक्टूबर से यह मौका . इस सोने को आप फिजिकल ब्रांड के रुप में खरीद सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 12:30 PM

त्योहारी मौसम में कई ऐसे मौके है जब लोग सोना – चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं. धनतेरस इनमें से ही एक बेहतर मौका है. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं और सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. केंद्र सरकार सोने की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर रही है. 24 अक्टूबर से यह मौका . इस सोने को आप फिजिकल ब्रांड के रुप में खरीद सकते हैं.

Also Read: Gold Silver Price Today: करवा चौथ और दीपावली से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, अब इतना रह गया है भाव

निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड में पैसे लगाने का यह शानदार मौका है. सरकार भी इसे प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के आकर्षक छूट दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की अगली किस्त में 25 अक्टूबर से पांच दिनों के लिए बेहतर मौका है जब इसमें निवेश किया जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 2021-22 श्रृंखला के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच चार चरणों में बॉन्ड जारी किये जाने हैं. सरकार की तरफ से प्रति ग्राम सोने की कीमत 4,765 रुपये तय की गयी है.

Also Read: Gold News : सोना असली है या नकली? ऐसे करें पहचान

इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा है कि 2021-22 सीरीज-8 की सदस्यता अवधि 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर होगी और बॉन्ड दो नवंबर को जारी किये जाने हैं. इसमें निवेश के लिए आप बैंक के जरिये स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर, मान्यता प्राप्त शेयर बाजार से भी हासिल किया जा सकेंगे. दस ग्राम सोने पर आपको 500 रुपये की छूट है अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के बराबर होगा.

Next Article

Exit mobile version