खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करनेवाले दो लोगों को 18 पिस्टल और 60 कारतूस के साथ स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
Khalistani, Arms supply, Delhi Police Special Cell : नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिये खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करनेवाले दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 18 पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिये खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करनेवाले दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 18 पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
Two arms suppliers, who were supplying arms to Khalistanis through social media, arrested with 18 pistols and 60 live cartridges: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/Jlt6ms1fz1
— ANI (@ANI) August 26, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को बताया कि ”सोशल मीडिया के जरिये खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करनेवाले दो हथियार सप्लायरों को 18 पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.”
स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, खालिस्तानियों को हथियार की आपूर्ति करनेवाले दोनों तस्करों की पहचान राजेंद्र सिंह बरनाला और बबलू सिंह के रूप में की गयी है. ये दोनों खालिस्तानियों को सोशल मीडिया के जरिये हथियारों की सप्लाई करते थे.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मध्य जिले के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की एक टीम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों को कथित तौर पर आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, आरोपित अपराधी को उससमय पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब वह अवैध आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए मिंटो रोड पर था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से भी आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद जब्त किया है.