Manipur News देश के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को मणिपुर के मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह के खिलाफ जानबूझकर अदालत के सामने पेश नहीं होने के लिए जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनाआई ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि थोंगम विश्वजीत सिंह थोंगजू सीट से चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 32 विधायकों का अल्प बहुमत है.
इन सबके बीच, मणिपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर गुटबाजी शुरू हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सीएम पद के एक अन्य दावेदार थोंगम विश्वजीत सिंह मंगलवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने दिल्ली पहुंचे हैं. बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने सोमवार को मणिपुर में विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. उनके यहां पहुंचने से पहले ही सीएम पद के दावेदार दिल्ली पहुंच गए हैं.
A Special Court of Manipur has issued a bailable arrest warrant against Manipur Minister Thongam Biswajit Singh for "wilfully not appearing before Court." pic.twitter.com/5eD1dXBDTx
— ANI (@ANI) March 15, 2022
बताया जा रहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीरेन सिंह और विश्वजीत सिंह को दिल्ली बुलाया है. विस्वजीत सिंह मुख्यमंत्री के बाद निवर्तमान बीजेपी सरकार में दूसरे नंबर पर थे और बीरेन सिंह से अधिक समय तक पार्टी में हैं. गौर हो कि मणिपुर के चुनावी और संसदीय इतिहास में पहली बार, पांच महिला सदस्य चुनी गईं, जिनमें तीन भाजपा और दो एनपीपी की हैं.