मणिपुर के मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, सीएम पद के दावेदार है थोंगम विश्वजीत सिंह!

मणिपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को मणिपुर के मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह के खिलाफ जानबूझकर अदालत के सामने पेश नहीं होने के लिए जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 4:44 PM

Manipur News देश के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को मणिपुर के मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह के खिलाफ जानबूझकर अदालत के सामने पेश नहीं होने के लिए जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनाआई ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि थोंगम विश्वजीत सिंह थोंगजू सीट से चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 32 विधायकों का अल्प बहुमत है.

मणिपुर में सीएम पद के दावेदार है विश्वजीत सिंह

इन सबके बीच, मणिपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर गुटबाजी शुरू हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सीएम पद के एक अन्य दावेदार थोंगम विश्वजीत सिंह मंगलवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने दिल्ली पहुंचे हैं. बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने सोमवार को मणिपुर में विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. उनके यहां पहुंचने से पहले ही सीएम पद के दावेदार दिल्ली पहुंच गए हैं.


बीजेपी सरकार में दूसरे नंबर पर थे विस्वजीत सिंह

बताया जा रहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीरेन सिंह और विश्वजीत सिंह को दिल्ली बुलाया है. विस्वजीत सिंह मुख्यमंत्री के बाद निवर्तमान बीजेपी सरकार में दूसरे नंबर पर थे और बीरेन सिंह से अधिक समय तक पार्टी में हैं. गौर हो कि मणिपुर के चुनावी और संसदीय इतिहास में पहली बार, पांच महिला सदस्य चुनी गईं, जिनमें तीन भाजपा और दो एनपीपी की हैं.

Next Article

Exit mobile version