किसानों को विशेष तोहफा, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का ऐलान, 3850 करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार

Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को किसानों के लिए डीएपी खाद पर वन टाइम स्पेशल पैकेज देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार इसके लिए करीब 3,850 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह पैकेज 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

By Pritish Sahay | January 1, 2025 6:24 PM

Cabinet Decision: नए साल में केंद्र सरकार ने किसानों को विशेष तोहफा दिया है. कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर डीएपी उर्वरक की आपूर्ति करने का फैसला किया है. बुधवार को सरकार ने एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. सरकार के इस फैसले के बाद अब किसानों को डीएपी की 50 किलो वजन एक बोरी की कीमत 1,350 रुपये में मिल सकेगी.

कैबिनेट के अहम फैसले

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीएपी खाद के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी से दिसंबर 2025 के लिए मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी मुहैया कराना है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “किसानों को 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग पर डीएपी मिलता रहेगा, जिसकी कीमत अन्य देशों में 3,000 रुपये से अधिक है.

Next Article

Exit mobile version