PM Narendra Modi In Parliament : संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय इस विशेष सत्र में पीएम मोदी सरकार कई अहम निर्णय लेने वाले है. पीएम मोदी संसद भवन पहुंचकर मीडिया के सामने आए और संबोधित करते हुए कई अहम बयान दिए है. इसके बाद पीएम मोदी अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करने के लिए चले गए. थोड़ी देर में वह सदन को संबोधित करेंगे. आइए पढ़ते है पीएम नरेंद्र मोदी के मीडिया को संबोधन की 8 प्रमुख बातें,
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "This is a short session. Their (MPs) maximum time should be devoted (to the Session) in an environment of enthusiasm and excitement. Rone dhone ke liye bahut samay hota hai, karte rahiye. There are a few moments in… pic.twitter.com/eLEy9GOmV4
— ANI (@ANI) September 18, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…India will always be proud that we became the voice of the Global South during the G20 Summit and that the African Union became a permanent member of the G20. All this is a signal of India's bright future. 'YashoBhoomi' an… pic.twitter.com/UXhtqEZ0GJ
— ANI (@ANI) September 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा है कि यह सत्र छोटा जरूर है लेकिन यह कई मायनों में मूल्यवान है.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है.
संसद में विभिन्न दलों की ओर से हंगामा किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘रोने धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए लेकिन जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं जो उमंग से भर देते हैं… विश्वास से भर देते हैं. मैं छोटे सत्र को इसी रूप में देखता हूं.’’
पीएम मोदी ने अपने की शुरुआत में कहा कि मून मिशन की सफलता से पूरे देश को गर्व है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा फहरा रहा है, शिवशक्ति प्वाइंट, नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में जब इस प्रकार की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता से, विज्ञान से जोड़कर देखा जाता है. अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते है.
वहीं, जी-20 पर पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 की अभूतपूर्व सफलता से हर तरफ प्रशंसा हो रही है. 60 से अधिक स्थानों पर विश्व के नेताओं का स्वागत और मंथन का एक जीवंत अनुभव भारत को मिला है.
सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सत्र की एक विशेषता ये है कि 75 साल की यात्रा अब नये मुकाम से शुरू हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जी20 में भारत हमेशा इस बात के लिए गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और सर्वसम्मति से जी20 का घोषणापत्र, ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन यह नव प्रस्थान नए भारत के सारे सपनों को चरितार्थ करने वाला बनेगा. इसलिए भी यह सत्र छोटा है लेकिन बहुत मूल्यवान है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय सारे देश में उमंग का माहौल और एक नया आत्मविश्वास सभी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उसी समय संसद का ये सत्र हो रहा है. ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब ये बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों के ये सत्र है. इस सत्र की एक विशेषता ये है कि 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से शुरू हो रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं पुरानी बुराइयों को छोड़कर उत्तम से उत्तम अच्छाइयों को साथ लेकर हम नए सदन में प्रवेश करेंगे और नए सदन में अच्छाइयों की मूल्य वृद्धि करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. यह प्रण हम सभी सांसद लेकर चले.’’ भगवान गणेश के ‘विघ्नहर्ता देवता’ होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत की विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं रहेगा और निर्विघ्न रूप से सारे सपने व सारे संकल्प भारत परिपूर्ण करेगा.
#WATCH | Before the commencement of the Special Session of Parliament PM Narendra Modi says, "Success of Moon Mission — Chandrayaan-3 has hoisted our Tiranga, Shiv Shakti Point has become a new centre of inspiration, Tiranga Point is filling us with pride. Across the world,… pic.twitter.com/sUTPpqCaXu
— ANI (@ANI) September 18, 2023