21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen: ट्रेन के डिब्बों में चलती है बच्चों की स्पेशल क्लास, तसवीरों में देखें ये अनोखा स्कूल

School Reopen: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के आम नागरिकों के जीवन में बड़ा महत्व रखता है. पर क्या आपने देश के हर कोने को जोड़ने वाले रेलवे के डिब्बों में स्कूल चलते हुआ देखा है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुदुकोट्टई जिले (Pudukottai) एक सरकारी स्कूल में हर दिन बच्चों की क्लास ट्रेन के डिब्बे में लगती है.

School Reopen: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के आम नागरिकों के जीवन में बड़ा महत्व रखता है. भारतीय रेलवे रोज करोड़ों देशवासियों को अपने मंजिल तक पहुंचाता है. पर क्या आपने देश के हर कोने को जोड़ने वाले रेलवे के डिब्बों में स्कूल चलते हुआ देखा है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुदुकोट्टई जिले (Pudukottai) एक सरकारी स्कूल में हर दिन सुबह बच्चे आते ही ट्रेन के डिब्बे और बस में अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाते हैं, इसके बाद दिन भर बच्चों की क्लास यहीं पर लगती है.

तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने एक अनोखा पहल पिछड़े परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए किया है. तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल ने स्कूल को ट्रेन के डिब्बों जैसा पेंट करवा दिया है. शिक्षकों का ऐसा करने के उद्देश्य केवल यह है कि स्कूल में आने वाले पिछड़े परिवारों के छात्र जो जिन्होंने कभी ट्रेन में सफर ही नहीं किया है, इसके माध्यम से वह पढ़ाई के साथ ट्रेन में सफर का अनुभव भी कर सकें.

Also Read: Kisan Bharat Bandh LIVE : बिहार में भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे RJD कार्यकर्ता, बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में प्रदर्शनकारियों ने रोकी रेल

वहीं स्कूल की एक शिक्षिका ने न्यूज एजेन्सी ANI से बात करके बताया कि “यहां छात्र पिछड़े परिवारों से आते हैं और ट्रेनों में यात्रा नहीं करते हैं. हमने इसे आकर्षित किया ताकि, स्कूल आने के बाद छात्र ट्रेन के कुछ हिस्सों का अनुभव कर सकें और सीख सकें.” बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलें में भी ऐसा ही स्कूल देखने को मिला था, जिसकी काफी सराहना की गयी थी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें