School Reopen: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के आम नागरिकों के जीवन में बड़ा महत्व रखता है. भारतीय रेलवे रोज करोड़ों देशवासियों को अपने मंजिल तक पहुंचाता है. पर क्या आपने देश के हर कोने को जोड़ने वाले रेलवे के डिब्बों में स्कूल चलते हुआ देखा है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुदुकोट्टई जिले (Pudukottai) एक सरकारी स्कूल में हर दिन सुबह बच्चे आते ही ट्रेन के डिब्बे और बस में अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाते हैं, इसके बाद दिन भर बच्चों की क्लास यहीं पर लगती है.
Tamil Nadu: Govt school in Pudukottai district, paints school veranda as train compartments
"Students here come from backward families & don't travel on trains. We drew this so that after coming back to school, students can experience & learn of parts of a train," says a teacher pic.twitter.com/PHnEQ9gbsW
— ANI (@ANI) December 8, 2020
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने एक अनोखा पहल पिछड़े परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए किया है. तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल ने स्कूल को ट्रेन के डिब्बों जैसा पेंट करवा दिया है. शिक्षकों का ऐसा करने के उद्देश्य केवल यह है कि स्कूल में आने वाले पिछड़े परिवारों के छात्र जो जिन्होंने कभी ट्रेन में सफर ही नहीं किया है, इसके माध्यम से वह पढ़ाई के साथ ट्रेन में सफर का अनुभव भी कर सकें.
वहीं स्कूल की एक शिक्षिका ने न्यूज एजेन्सी ANI से बात करके बताया कि “यहां छात्र पिछड़े परिवारों से आते हैं और ट्रेनों में यात्रा नहीं करते हैं. हमने इसे आकर्षित किया ताकि, स्कूल आने के बाद छात्र ट्रेन के कुछ हिस्सों का अनुभव कर सकें और सीख सकें.” बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलें में भी ऐसा ही स्कूल देखने को मिला था, जिसकी काफी सराहना की गयी थी.
Posted by : Rajat Kumar