Special Trains: त्योहारी सीजन के आगमन के साथ ही, देशभर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों का समय नजदीक है. ऐसे में दूर-दराज के शहरों में काम करने वाले यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के लोग अपने घर वापस लौटने के लिए ट्रेनों में सफर करते हैं, जिससे कंफर्म टिकट के लिए भारी मारामारी होती है. रेलवे हर साल इस मौके पर विशेष ट्रेनों का संचालन करता है ताकि यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहायता मिल सके.
इसी कड़ी में रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें अब दिसंबर 2024 तक संचालित की जाएंगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दानापुर और पटना जंक्शन से सिकंदराबाद के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे यात्रियों को त्योहारों में टिकट बुकिंग में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: UP Police Encountered: मंगेश के बाद अब UP पुलिस ने किया अजय यादव का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था शामिल
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद और दानापुर, हैदराबाद/सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. त्योहारों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है.
देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट (See list of special trains)
दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07648, दानापुर-सिकंदराबाद, अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को दानापुर से चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर, जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर मार्ग पर चलती है, अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां
स्पेशल ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद, इसी मार्ग पर, अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर अब 10.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद अब 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: भारत से यूक्रेन नहीं भेजा गया गोला-बारूद, विदेश मंत्रालय ने कहा- विदेशी मीडिया फैला रहा अफवाह
स्पेशल ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल, जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के मार्ग से चलती है, अब 09.10.2024 से 25.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद, जो इसी मार्ग पर चलती है, अब 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद से होते हुए बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर और दुर्ग के रास्ते चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद, जो इसी मार्ग पर चलती है, अब 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Rohtak Gang War: रोहतक में खूनी गैंगवार, राहुल बाबा और पलोटरा गुट की भिड़ंत, 3 की मौत 2 घायल
दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल अब 07.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद, इसी मार्ग पर, अब 10.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद अब 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी और बुधवार को सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी.
इसे भी पढ़ें: भारत के किस जिले की सीमा 4 राज्यों से लगती है? क्या आप जानते हैं
स्पेशल ट्रेन संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर अब 17.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से चलेगी और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह भी दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद अब 17.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से चलेगी और शनिवार को सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर अब 20.10.2024 से 29.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से चलेगी और सोमवार को दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन भी दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बढ़े वेतन का तोहफा
स्पेशल ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से चलेगी और क्रमशः बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना अब 16.10.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से चलेगी और शुक्रवार को पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना अब 18.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से चलेगी और रविवार को पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन भी गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में फंसा है पैसा, तो चुटकियों में ऐसे निकालें, जानें पूरा प्रोसेस