राजस्थान के भीलवाड़ में बारात के चार लोगों को एक ट्रेलर ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शाम करीब छह बजे की है. इस घटना की सूचना मिलते ही. जहाजपुर थाना के सीओ महावीर शर्म और हनुमान नगर थाना के प्रभारी मोहम्मद इमरान तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे.
घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जबकि मृत शवों को ट्रेलर से बाहर निकाला गया. बारात मनोहर गढ़ व दूसरी सरसिया से यहां पहुंची थी. कुराडिया गांव के रहने वाले शंकर लाल मीणा की दो बेटियों की शादी थी.
बारात सड़क किनारे खड़ी थी तभी देवली की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में टोल के आगे खड़ी एक कार आयी. इसके बाद बारात के स्वागत के लिए खड़े लोगों को कुचलती हुई ट्रेलर पास की झाड़ी में घुस गयी. ट्रेलर के पहिये में लोगों के शव फंसे रह गये, जिसे बाद में निकाला गया.
Also Read: क्या पंजाब की राह पर चलने वाली है राजस्थान कांग्रेस, गहलोत के बाद सचिन पायलट की सोनिया से मुलाकात
इस भयानक हादसे में दिलखुश ऊर्फ नीरज (16), कुलदीप (14), मनोज (18) और राजेन्द्र (18) की मौत हो गयी. इस घटना में घायलों को इलाज के लिए टोंक जिले के देवली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.