SpiceJet: दिल्ली से नासिक जा रहे स्पाइसजेट विमान में आयी तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से लौटा

स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया. दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 11:58 AM
an image

विमानन कंपनी स्पाइसजेट का दिल्ली से महाराष्ट्र के नासिक जा रहा एक विमान गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से लौट आया. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्पाइसजेयट की बी737 विमान SG-8363 ने सुबह 6.54 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया. दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया.

विमान खराबी की कई घटनाएं आई सामने

इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी, जिसके कुछ मिनट बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया था. उसमें 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी. 19 जून को ही एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को केबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था.

एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी

डीजीसीए ने स्पाइसजेट एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन आठ सप्ताह तक अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करेगी.

Also Read: SpiceJet Flight: लैंडिंग के दौरान स्पाइसजेट के विमान का टायर फटा, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
डीजीसीए ने दो और विमानों का पंजीकरण रद्द

गौरतलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को स्पाइसजेट के दो और बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया था. इसके साथ ही अगस्त में किफायती सेवाएं देने वालही एयरलाइन के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 31 अगस्त को अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (आईडीईआरए) के तहत बोइंग 737-800 विमान वीटी-एसपीयू और बोइंग 737-900ईआर विमान वीटी-एसजीक्यू का पंजीकरण रद्द किया गया है.

(इनपुट- भाषा)

Exit mobile version