दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में शनिवार सुबह खलबली मच गयी. इसका वीडियो भी सामने आया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में शनिवार सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया. इसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतार लिया गया है. विमान से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है.
#WATCH | A SpiceJet aircraft operating from Delhi to Jabalpur returned safely to the Delhi airport today morning after the crew noticed smoke in the cabin while passing 5000ft; passengers safely disembarked: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/R1LwAVO4Mk
— ANI (@ANI) July 2, 2022
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से DGCA पर निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण DGCA एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बच गयी, इसके लिए क्रू मेंबर्स को धन्यवाद और उन्हें सलाम.
न्यूज एजेंसी ANI ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान में धुआं भर गया है. अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी दिक्कत हो रही है. लोग हाथ में लिये गत्ते से हवा कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.
विमानन कंपनी स्पाइसजेट की जबलपुर जा रही उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर कैबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान शनिवार को दिल्ली लौट आया. स्पाइसजेट की ओर से यह जानकारी दी गयी. यहां चर्चा कर दें कि पिछले दो हफ्ते में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह पांचवीं घटना है. विमानन नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है.
इससे पहले, 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गयी थी जिसके कुछ मिनट बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था. विमान में 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी. 19 जून को एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को कैबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था. दो अलग-अलग विमानों के दरवाजों में 24 जून और 25 जून को उड़ान भरने के दौरान खराबी की चेतावनी मिलने के बाद यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.
भाषा इनपुट के साथ