1 घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा अहमदाबाद- जैसलमेर विमान, यात्रियों की सांस फूली

स्पाइसजेट की 3012 फ्लाइट अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए शनिवार को करीब 12 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरी लगभग एक बजे विमान जैसलमेर पहुंच गयी. पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग के प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा. पायलट ने तीन बार लागातार कोशिश की. तकनीकी कारणों से विमान की लैंडिंग हो नहीं पाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 4:37 PM
an image

आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हों और तय समय पर आप अपनी मंजिल पर पुहंच जायें लेकिन फ्लाइट लैंड होने में परेशानी हो और आप 1 घंटे तक हवा में ही रहें आपको यह समझ में आ जाये कि फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. ऐसे में आप जितना डरेंगे यही हाल रहा अहमदाबाद से जैसलमेर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का.

स्पाइसजेट की 3012 फ्लाइट अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए शनिवार को करीब 12 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरी लगभग एक बजे विमान जैसलमेर पहुंच गयी. पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग के प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा. पायलट ने तीन बार लागातार कोशिश की. तकनीकी कारणों से विमान की लैंडिंग हो नहीं पाई.

Also Read: छत्तीसगढ़ में भी स्कूल-कॉलेज बंद, बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार सख्त

एक घंटे आसामान में एयरपोर्ट के चक्कर लगाने के बाद करीब दो बजे विमान चालक विमान को वापस अहमदाबाद ले गया. वहां पर 2 बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. करीब दो घंटे बाद विमान ने दोबारा जैसलमेर के लिये उड़ान भरी तथा वापस जैसलमेर करीब 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंचा.

Also Read:
निपटा ले बैंक के जरूरी काम नहीं तो करना होगा लंबा इंतजार, जानें कब बंद रहेंगे कब खुलेंगे बैंक

इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी और यात्रियों की सांस में सांस आई. हवाई जहाज में कई बार ऐसी तकनीकी परेशानियों का सामाना करना पड़ता है. ऐसे में पायलट का धैर्य और दिमाग ही यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी देता है.

Exit mobile version