कोरोना महामारी का असर खेल पर कम पड़े और कम से कम खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आये इसी के मद्देनजर युवा मामले और खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को स्विमिंग पूल में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. इसमें उन्होंने विस्तार से लिखा है कि किस तरह नियमों का पालन करके वायरस से दूर रहा जा सकता है.
Ministry of Youth Affairs & Sports issues SOPs for training of sportspersons at swimming pools in the wake of #COVID19
Athletes/coaches/facility staff who begin to cough/sneeze/above normal temperature for any reason, must move away from others until coughing/sneezing dissipates pic.twitter.com/5dCAsAl8bx
— ANI (@ANI) October 9, 2020
मानस संचालन प्रकिया में लिखित बातों के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि केंद्र के मुख्य कोच यह ध्यान रखेंगे कि नियमों का पालन हो और इसी के तहत खिलाड़ियों की तैयारी भी करायी जाये. इसमें वही सारे नियम है जो सोशल डिस्टेसिंग के लिए दूसरे लोगों को भी अमल में लाने की अपील की गयी है.
एथलीट/ कोच/ सुविधा कर्मचारी को खांसने और छींकने वक्त एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी गयी है. तापमान जो निर्धारित की गयी है वही होनी चाहिए. हर वक्त फेस मास्क और दस्ताना पहनकर रखने की हिदायत दी गयी है. साथ ही दस्ताने और फेस मास्क पहनते समय और बाद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बात भी कही गयी है.
इन सारे नियमों के पालन के बाद ही वह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पायेंगे. फिटनेस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले सामानों को दस्ताना पहनने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. सभी खिलाड़ियों को अपने फोन में आरोग्य सेतू ऐप रखने की सलाह दी गयी है. ट्रेनिंग के दौरान सभी खिलाड़ियों को वो सभी सुरक्षा मानको का इस्तेमाल करना होगा जो उनके लिए बनाये गये हैं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak