18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक भारत में लॉन्च होगा स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन, रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के CEO ने बताया

Sputnik Light COVID Vaccine रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ (CEO) किरील दिमित्रीव (Kirill Dmitriev) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में दिसंबर तक स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन लॉन्च होगा.

Sputnik Light COVID Vaccine रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ (CEO) किरील दिमित्रीव (Kirill Dmitriev) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में दिसंबर तक स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन लॉन्च होगा.

इससे पहले बीते दिनों किरील दिमित्रीव ने बताया था कि भारत में स्पूतनिक का उत्पादन इस साल सितंबर से शुरू किया जाएगा. भारत में हर साल 30 करोड़ स्पूतनिक डोज बनाने का प्लान बनाया जा रहा है. इस साल दिसंबर अब से स्पुतनिक वी का प्रोडक्शन शुरू होने से भारत को एक और वैक्सीन अधिक मात्रा में मिलने की उम्मीद है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को गमलेया सेंटर से सेल और वेक्टर सैंपल्स पहले ही मिल चुके हैं. ऐसे में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में अब तेजी आने की उम्मीद जताई गई थी. कोविशिल्ड, कोवैक्सीन के अलावा स्पूतनिक वी ही कोरोना वैक्सीन का तीसरा टीका है, जिसे भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी गई है.

बता दें कि जुलाई में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए की गई सिफारिश को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति ने खारीज कर दिया था. समिति ने कहा था कि इस वैक्सीन का भारतीय आबादी पर ट्रायल नहीं हुआ है, ऐसे में इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती.

इस पर कंपनी ने कहा था कि स्पुतनिक लाइट में वही कंपोनेंट शामिल हैं जो स्पुतनिक-वी में थे. यानी दोनों के घटक समान हैं. इसलिए भारतीय लोगों पर होने वाले इसके असर या प्रभाव का डाटा पहले से तैयार है. कंपनी ने बताया कि भारतीय आबादी में इसकी सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता से जुड़ा डेटा और जानकारी पहले किए गए एक परीक्षण में जुटा लिया गया था.

Also Read: रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय 12-17 साल के बच्चों के लिए स्पुतनिक COVID वैक्सीन का करेगा रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें