Loading election data...

15 जून से आमलोगों के लिए उपलब्ध होगा Sputnik V कोरोना वैक्सीन , जानें कहां और किस कीमत पर मिलेगा

भारत में अभी कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन का प्रयोग हो रहा है कोवैक्सीन और कोविशील्ड. सूत्रों के अनुसार Sputnik V 15 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में उपलब्ध होगा और लोगों को यह वैक्सीन दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 8:58 PM

कभारत में अभी कोरोना वायरस के खिलाफ दो वैक्सीन का प्रयोग हो रहा है कोवैक्सीन और कोविशील्ड. सूत्रों के अनुसार Sputnik V 15 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में उपलब्ध होगा और लोगों को यह वैक्सीन दिया जायेगा.

हालांकि 15 जून से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन दिया जायेगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन की खेप अस्पताल कब पहुंचती है. हालांकि सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि वैक्सीन की एक हजार डोज दिल्ली पहुंच चुकी है, लेकिन अधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले 17 और 18 मई को स्पूतनिक वी पायलट बेसिस पर अपोलो अस्पताल हैदराबाद और डॉ रेड्डी लैबोरेटरी विशाखापट्टनम्‌ में दी गयी है.

अपोलो अस्पताल के अतिरिक्त स्पूतनिक वी वैक्सीन हैदराबाद के कॉटिनेंटल अस्पतालों में भी उपलब्ध है. सरकार ने स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में फिक्स कर दी है. प्राइवेट अस्पतालों में यह वैक्सीन 1,145 रुपये में मिलेगी.

गौरतलब है कि रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड ने 10 जून को बताया है कि स्पूतनिक वैक्सीन की प्रभावकारिता बहरीन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 94.3 प्रतिशत बतायी है.

Also Read: 38 पत्नियों और 89 बच्चे के पिता जिओना चाना का निधन, मुख्यमंत्री ने ट्‌वीट कर दी जानकारी

भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन सिंगल डोज में उपलब्ध होगी जो कोरोना वैक्सीन पर 91 प्रतिशत असरकारी बतायी गयी है. अभी तक इस वैक्सीन का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्दी ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा, जिसके बाद देश में कोरोना के खिलाफ तीन वैक्सीन मौजूद हो जायेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version