Loading election data...

श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, आशीर्वाद लेने दौड़ पड़े ग्रामीण, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि श्री श्री रविशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से कांगेयम जा रहे थे. इस दौरान खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 4:46 PM

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बुधवार को करायी गयी. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के इमरजेंसी लैंडिंग की गयी. यह जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी है.

खबरों की मानें तो निजी हेलीकॉप्टर को बुधवार सुबह कोहरे के कारण जिले के कदंबुर के पास ओक्कियम सरकारी स्कूल के खेल मैदान में उतरा गया. रविशंकर जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे, ग्रामीणों का एक समूह उनके पास आया और उनका आशीर्वाद लिया. पुलिस और दमकल व बचाव सेवाओं के कर्मियों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गयी.

Also Read: श्री श्री रविशंकर ने करीब एक लाख श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने का किया अनुरोध

आध्यात्मिक गुरु बेंगलुरु से कांगेयम जा रहे थे

पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार स्थानीय लोगों के साथ एक घंटे तक बातचीत करने के बाद रविशंकर पूर्वाह्न 11.15 बजे तिरुपुर जिले के कांगेयम के लिए रवाना हो गये. बताया जा रहा है कि आध्यात्मिक गुरु एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से कांगेयम जा रहे थे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version