Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को पुलिस को बस को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मंगलवार को मौत हो गई. इस मौत के बाद हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इधर श्रीनगर आतंकवादी हमले पर आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि दो विदेशी आतंकवादियों और एक स्थानीय आतंकवादी द्वारा सुनियोजित हमला कल शाम किया गया. हमले में तीन पुलिस कर्मियों की जान गई है. भागने में कामयाब एक आतंकवादी को पकड़ा जाएगा और जल्द ही इस आंतकी समूह को खत्म कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 92वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल रमीज अहमद की यहां सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. कश्मीर टाइगर नामक आतंकी संगठन ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस की बस पर सोमवार को आतंकी हमला किया था. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है.
सोमवार को आतंकी हमले में उप निरीक्षक गुलाम हसन और कांस्टेबल शफीक अली के शहीद होने की खबर आई थी. हमले में रमीज सहित 12 अन्य घायल हो गए थे. यह हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में संसद की इमारत पर किये गये हमले की 20 वीं बरसी पर किया गया जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सकते में है.
It was a planned attack by two foreign terrorists and one local terrorist. Three police personnel have lost their lives in this attack. One terrorist who managed to flee will be caught and the group will be neutralised soon: IGP Kashmir on Srinagar terrorist attack pic.twitter.com/cPZdv7MPTb
— ANI (@ANI) December 14, 2021
आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी पहला बड़ा हमला करने में कामयाब हुए हैं. पांच अगस्त 2019 के बाद दहशतगर्दों ने कई हमले किये, लेकिन सुरक्षा बलों पर इस प्रकार का बड़ा हमला पहली बार वे करने में सफल रहे. इन दो सालों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है.
Also Read: Terrorist Attack: लापरवाही की वजह से हुआ श्रीनगर में आतंकी हमला! बस नहीं थी बुलेटप्रूफ और…
इधर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.
Posted By : Amitabh Kumar