-
लश्कर का खास कमांडर अबरार मुठभेड़ में ढेर
-
एक अन्य आतंकी भी मारा गया, हथियार बरामद
-
सुरक्षा बल के के दो अधिकारी और एक जवान घायल
Srinagar Encounter: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पारिमपोरा में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकवादी अबरार भी शामिल है. अबरार आतंवादी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का टॉप कमांडर था. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि अबरार काफी खतरनाक आतंकी था, इसने कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्या की है.
In the ensuing gunfire, the foreign terrorist who fired from inside the house was neutralised & Abrar also got killed. Two AK-47 rifles were recovered from the site. Terrorist Abrar was involved in several killings of security forces & civilians: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) June 29, 2021
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते दिन सुरक्षाबलों ने आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अबरार ने कबूल किया कि उसने एके-47 रायफल श्रीनगर के मलहोरा परिमपोरा स्थित एक घर में छुपाकर रखा है. जब सर्च करने उस घर में सुरक्षा वल के जवान पहुंचे तो वहां पहले से छुपे एक आतंकी ने फायरिंग शुरु कर दी.
Top LeT commander Abrar, who was arrested y'day, disclosed during interrogation that he had kept his AK-47 rifle in a house. When the party was entering the house to recover the weapon, one of his associate hiding inside the house fired on the party: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/rkWtzzIAyo
— ANI (@ANI) June 29, 2021
पूरा घटनाक्रम कैसे हुआः बता दें, सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर अबरार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने एक घर में एके-47 रखने का बात कही. वहीं, जब हथियार बरामद करने सुरक्षा बलों की टीम पहुंची तो घर में छिपे अबरार के एक साथी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर हो गया. वहीं, इस फायरिंग में अबरार भी मारा गया.
लश्कर का कमांडर था अबरारः मारा गया आतंकी अबरार पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का कमांडर था. आतंकी अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था. वहीं, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो अधिकारी और एक जवान घायल हो गये है. जिनका इलाज चल रहा है.
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में भी शामिल था. इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के तीन जवानों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा वो सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकियों की कई गितिविधियों में शामिल रहा है.
Posted by: Pritish Sahay