30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : नौगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. ये शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल थे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि नौगाम में सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सैनिटाइजेशन के दौरान कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है. उसने कहा कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौगांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. सुरक्षा बलों के साथ इस मुठभेड़ में करीब तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.

मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

समाचार एजेंसी एएनआई से श्रीनगर पुलिस ने कहा कि नौगाम में सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सैनिटाइजेशन के दौरान कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है. उसने कहा कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. सुरक्षा बलों के साथ इस मुठभेड़ में करीब तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.

खोनमोह के सरपंच की हत्या में शामिल थे आतंकी

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. ये शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

2021 से सक्रिय थे तीनों आतंकी

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से तीन शव बरामद किये गए. उनकी पहचान पम्पोर के गलचिबल चंधरा के निवासी आदिल नबी तेली, शोपियां के रोनिपुरा के निवासी शकीर अहमद तांत्रे और कुलगाम के कुजेर फरिसाल के रहने वाले यासिर अहमद वागये के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे और 2021 से सक्रिय थे. वे पुलिस, सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर किये गए तमाम आतंकी हमलों में शामिल रहे थे.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ ने अब तक 175 आतंकियों को किया ढेर, 183 को किया गिरफ्तार
पंचायती राज संस्था के सदस्यों पर करते थे हमला

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा कि तीनों आतंकवादी शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को हुई एक सरपंच की हत्या में शामिल थे. उन्होंने कहा कि वे पंचायती राज संस्था के सदस्यों और संरक्षित लोगों पर हमले करते थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. हमने बडगाम में प्रादेशिक सेना के एक जवान सहित केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों एवं सरपंचों आदि की हालिया हत्याओं में शामिल सभी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया या विकास जारी रहे, इसलिए वे पंचों, सरपंचों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन हम उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हम उनकी पहचान कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं और मुठभेड़ों में उन्हें ढेर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel