एक तरफ जहां देश ने स्वतंत्रता के 75 साल के पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, देशवासियों ने ‘हर घर तिरंगा’ के तहत अपने घर पर तिरंगा फहराया तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के खेल मंत्री श्रीनिवास गौड़ का अलग ही अंदाज देखने को मिला. तेलंगाना के खेल मंत्री श्रीनिवास गौड़ का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने भीड़-भाड़ वाले एक समारोह में पुलिस के हथियार से हवाई फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीनिवास गौड़ विवादों में घिर गए हैं. वहीं, मार्च 2022 में भी करोड़पति मंत्री श्रीनिवास गौड़ सुर्खियों में आये थे. उनकी हत्या की साजिश रचने वाले एक सुपारी गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. खबरों की मानें तो श्रीनिवास गौड़ा के साथ उनके भाई श्रीकांत गौड़ा की हत्या करने की साजिश थी.
कौन हैं मंत्री श्रीनिवास गौड़?
श्रीनिवास गौड़ का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में वी. नारायण गौड़ और शांतम्मा के घर हुआ था. उनका पालन-पोषण महबूबनगर जिले के अड्डकल मंडल के राचाला गांव में हुआ. उन्होंने स्नातक, बी.एससी, पीजीडीसीजे, पीजीडीडब्ल्यूएमएम किया और राज्य सिविल सेवाओं को मंजूरी देने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल हो गए.
राजनीतिक कैरियर
श्रीनिवास गौड़ ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और 13 मार्च 2014 को राजनीतिक दल तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गए. उन्होंने 2014 में महबूबनगर क्षेत्र से तेलंगाना विधान सभा चुनाव लड़ा था और सीट जीतने में कामयाब रहे. श्रीनिवास गौड़ को 57,775 वोटों के साथ दूसरी बार विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया है. 2019 के चुनावों में संयुक्त महबूबनगर जिले में यह सर्वाधिक बहुमत वाली जीत है.
2019 में बने मंत्री
श्रीनिवास गौड़ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और केटीआर के बेहद करीबी हैं. श्रीनिवास गौड़ को 19 फरवरी 2019 को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और उन्हें निषेध और उत्पाद शुल्क, युवा सेवाएं, खेल, पर्यटन, संस्कृति और पुरातत्व विभाग आवंटित किए गए हैं. वहीं, उनके खिलाफ दो केस दर्ज हैं, जिसकी कोर्ट में अभी सुनवाई जारी है.
श्रीनिवास गौड़ की संपत्ति
मंत्री श्रीनिवास गौड़ के पास 3 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. उनके नाम कई चल अचल संपत्ति है जिसमें उनके कई घर भी शामिल हैं. उन्होंने साल 2016 में 8 लाख की फॉरच्यूनर कार खरीदी थी. श्रीनिवास गौड़ तेलंगाना के सबसे अमिर मंत्रीयों की लिस्ट में से एक हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर तेलंगाना सरकार ने ‘स्वतंत्र भारत वज्रोत्सवम’ कार्यक्रम के तहत राज्य भर में तिरंगा के साथ ‘फ्रीडम रैली’ का आयोजन किया था. कई मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान तेलंगाना के खेल मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने पुलिस की बंदूक से हवाई फायरिंग की. वीडियो वायरल होने के बाद श्रीनिवास गौड़ विवादों में आ गए हैं और लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, गौड़ ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने “रबर की गोली” चलाई थी.