लाइव अपडेट
सुशांत की बहन बोली- थैंक्यू गॉड
एनसीबी की कार्रवाई पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा- गुड गोइंग एनसीबी. थैंक्यू गॉड.
Tweet
एनसीबी की हिरासत में ड्रग पेडलर बासित
एएनआई के मुताबिक, आज ड्रग पेडलर बासित को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी.
Tweet
सुशांत के जिंदगी में 2019 तक कोई दिक्कत नहीं
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा सुशांत के जिंदगी में 2019 तक कोई दिक्कत नहीं थी. उसकी जिंदगी में जब रिया आई तो उसकी जिंदगी तबाह हो गई. उसके परिवार को कुछ भी जानकारी नहीं थी कि वह तनाव में था या बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार था.
Tweet
आज की शाम काफी अहम
आज की शाम सिर्फ शोविक चक्रवर्ती ही नहीं, बल्कि नारकोटिक्स ब्यूरो के लिए भी अहम है. क्योंकि यह संभव है कि उन्हें पूछताछ के बाद सबूत मिलने पर हिरासत में या फिर सीधे गिरफ्तार किया जा सकता है. इस हाई प्रोफाइल मालमे में एनसीबी यह पता लगाने की भी कोशिश में है कि यह मामला सिर्फ ड्रग्स खरीदने से आगे कहीं ड्रग्स खरीदकर दोबारा बेचने का तो नहीं है? इस पूरे मामले में शौविक और सैमुअल पर ड्रग्स लेने, ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का आरोप है. इन तीनों मामलों में सीधे गिरफ्तारी के कानून हैं. एनसीबी ने गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया था, जहां 7 दिनों की रिमांड मिल गई.
एनसीबी का आया बयान
एएनआई के मुताबिक, एनसीबी दक्षिण पश्चिम प्रांत के डिप्टी डीजी अशोक जैन ने कहा कि सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती के घर पर आज तलाशी ली गई. तलाश के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सैमुअल मिरांडा और शौविक को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत नोटिस जारी किया गया ताकि वो जांच में शामिल हों.
Tweet
एनसीबी को मिले हैं सबूत
एनसीबी को जांच में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के ड्रग्स डीलर के साथ कनेक्शन के सबूत मिले हैं.एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई, शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक मिले हैं.
शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी.
रिया और शोविक चक्रवर्ती के घर से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और उनके घर से सिर्फ इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस सीज की गई हैं. इस समय शोविक को एनसीबी अपने साथ ले जा रही है. बताया जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी.
Tweet
रिया का भाई भी आएगा हिरासत में
रिया चक्रवर्ती के घर पर हलचल बेहद बढ़ गई है जिससे संभावना हो रही है कि शोविक चक्रवर्ती को भी जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. दो-तीन अधिकारी रिया के घर से निकलकर नीचे आ गए हैं और उनके हाथ में कुछ कागज दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल एक इको गाड़ी को रिया के घर के नीचे लाया गया है जो कि पहले गेट के बाहर खड़ी थी.
रिया से नहीं हुई कोई पूछताछ !
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के घर पर सिर्फ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ हुई है और रिया से कोई पूछताछ नहीं की गई है. अचानक से रिया के घर के आसपास भी हलचल काफी बढ़ गई है और पुलिस की गाड़ियां इस समय रिया के घर के आसपास पहुंची हुई हैं जिनसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शोविक चक्रवर्ती को भी हिरासत में लिया जा सकता है.
एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया
करीब दो घंटे तलाशी के बाद एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. एनसीबी की दो टीमों का दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा था. एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पर थी और दूसरी सैमुअल मिरांडा के घर.
Tweet
एनसीबी क्यों कर रही जांच
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच वैसे तो सीबीआई के हाथ में है लेकिन ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी इसकी जांच में जुट गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि गृह मंत्रालय के अंतर्गत एनसीबी ही वो एजेंसी है जिसका काम नशे के इस्तेमाल और इसका व्यापार को रोकना है.
सैमुअल मिरांडा के घर सर्च ऑपरेशन
सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की जांच जारी है. महाराष्ट्र पुलिस के जवान भी वहां पहुंचे हैं.
Tweet
तेज चल रही जांच
सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है. ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है. ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है.
Tweet
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि ये सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है. हम शोविक और सैमुअल के घर की जांच कर रहे हैं. मुंबई पुलिस की टीम भी एनसीबी के साथ मौजूद है. रिया और शोविक के घर के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटी हुई है. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एनपीडीएस एक्ट के तहत रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है.
शोविक को हिरासत में ले सकती है एनसीबी
एनसीबी टीम ने सांताक्रूज इलाके के फ्लैट में पहुंची रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. चर्चा है कि रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है. शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की है. कार की भी तलाशी ली गई है. बताया जा रहा है कि रेड के बाद एनसीबी शोविक को हिरासत में ले सकती है. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.
Tweet
तीन एजेंसियों की चल रही जांच
सुशांत सिंह केस में तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. एनसीबी ड्रग्स मामले पर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में एनसीबी ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारकर सबसे बड़ा एक्शन लिया है.
SSR Case में पहली बार बड़ा एक्शन , रिया चक्रवर्ती के घर NCB की टीम ने की छापेमारी
Posted By: Utpal kant