वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 12 लोगों की मौत, अमित शाह ने LG मनोज सिन्हा से बात की, हेल्पलाइन नंबर जारी

नए साल 2022 के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने की खबर आ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने बताया कि, माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 8:48 AM
an image

नए साल 2022 के मौके पर जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल दत्त ने बताया कि, माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि, सभी घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है.

वहीं, घटना के बाद कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि भगदड़ की घटना अहले सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर हुई. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह से न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, बहस के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा सभी घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.


अमित शाह ने LG मनोज सिन्हा से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LG मनोज सिन्हा से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कटरा के लिए रवाना हो गये हैं. वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत की खबर है. 01991-234804, 01991-234053 पर कॉल कर अपनों की जानकारी लें.

भगदड़ में 20 घायल

जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायलहो गए. अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई.

posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version