कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी एजेंसियों आईटी और ईडी का बहुत दुरुपयोग हमारे मित्रों के खिलाफ किया है. ये संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. 10 मई कर्नाटक के इतिहास में बहुत खास होगा, क्योंकि इस दिन से ही कर्नाटक में बदलाव की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि इसी दिन प्रदेश में चुनाव के लिए मतदान होना है.
भाजपा से इस्तीफा देने वाले पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी के बारे में डीके शिवकुमार ने कहा कि वे ना तो मेरे संपर्क में हैं और ना ही उन्होंने मुझसे बात की है. दरअसल भाजपा से बागी हुए लक्ष्मण सावदी टिकट को लेकर नाराज हुए हैं. उन्होंने अथानी विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी.
#WATCH | 10th May will be a day for change in Karnataka…All my friends were raided by I-T, ED. They (BJP) are also targeting us politically. They don't respect the Constitution: Karnataka Congress president DK Shivakumar pic.twitter.com/P0Yof5Ur3O
— ANI (@ANI) April 12, 2023
ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में भाजपा के बागी पार्टी को बड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं. सावदी जैसे कई नेता हैं जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी छोड़कर कांग्रेस या जेडीएस का रुख करने को तैयार हैं. बीजेपी इस चुनाव में सभी समुदायों को खुश करने की कोशिश कर रही है, जिसकी वजह से उसके कई नेता बागी हो रहे हैं.
इधर कांग्रेस पार्टी यह जानती है कि बागी नेता उनके लिए काम के साबित हो सकते हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी उन्हें साधने में जुट गयी है. चूंकि 10 मई को प्रदेश में मतदान होना है और 13 तारीख को मतगणना होगी, इसलिए कांग्रेस पार्टी एंटी इनकंबेंसी का लाभ उठाना चाहती है.
कुछ दिनों पहले डीके शिवकुमार ने नंदिनी दूध को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला था और कहा था कि अमूल दूध को प्रदेश में लाकर सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के साथ बुरा व्यवहार कर रही है और उनके कामकाज को चौपट करना चाह रही है.
Also Read: अमेरिका में निवेशकों से बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण- धारणाओं पर मत जाइए, आइए और खुद देख लीजिए