Government Jobs : अब बगैर इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी, आंध्र प्रदेश की सरकार ने लिया फैसला

andhra pradesh government jobs state government job government jobs 2021 government jobs policy new rule government jobs 2021 राज्य सरकार ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कार्यकारी पदों सहित भविष्य की सभी सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को ही खत्म कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 11:48 AM
an image

आंध्र प्रदेश की सरकार ने नौकरियों में इंटरव्यू की व्यस्था को खत्म कर दिया है. सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में सुधार लाने का फैसला सरकार ने पहले ही लिया था इस फैसले के लगभग 20 महीने बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है

राज्य सरकार ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कार्यकारी पदों सहित भविष्य की सभी सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को ही खत्म कर दिया गया है.

Also Read: Petrol Diesel Price : लगातार दूसरे दिन भी बढ़ गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जानें अब क्या है आपके शहर में क्या है कीमत

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर 2019 को उच्च स्तरीय बैठक हुई थी इस बैठक में आंध्र प्रदेश लोकसेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा होने वाली सभी सभी भर्तियों में साक्षात्कार की प्रक्रिया खत्म करने का आदेश दिया गया था.

इसी फैसले के आधार पर एपीपीएससी के सचिव पीएसआर अंजनयुलु ने सामान्य प्रशासन विभाग को 21 अक्टूबर को पत्र लिखकर संबंधित बदलाव करने को आदेश दिया था. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस फैसले से सहमति जताते हुए कहा है इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और घूस, सिफारिशों को कम किया जा सकेगा.

Also Read:
जम्मू कश्मीर को लेकर पूर्व IPS अधिकारियों ने पीएम को लिखी चिट्ठी

प्रधान सचिव शशि भूषण कुमार ने शनिवार को जारी आदेश में कहा कि सरकार ने साक्षात्कार प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला किया है ताकि ‘‘उच्चतम स्तर पर पारदर्शिता रखी जा सके और पूरी भर्ती प्रक्रिया के प्रति उम्मीदवारों का विश्वास सुनिश्चित किया जा सके. अब नयी व्यस्था के तहत केवल लिखित परीक्षा होगी जो सबसे अहम होगी

Exit mobile version