Sticky Bomb: अमरनाथ यात्रा से पहले सीआरपीएफ जवानों को दी जा रही ऐसी ट्रेनिंग

Sticky Bomb: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले साल फरवरी में सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन से गिरायी गयी हथियारों की एक खेप जब्त की थी, जिसमें 14 आईईडी के अंदर चुंबक लगा था. यह इस तरह की बरामद की गयी विस्फोटक की पहली खेप थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2022 6:18 PM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान तैनात किये जाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ‘स्टिकी बम’ (Sticky Bomb) के खतरों से निपटने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस समस्या से निपटने में सतर्कता सबसे अहम है.

जब्त किये थे चुंबक लगे 14 आईईडी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले साल फरवरी में सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन से गिरायी गयी हथियारों की एक खेप जब्त की थी, जिसमें 14 आईईडी के अंदर चुंबक लगा था. यह इस तरह की बरामद की गयी विस्फोटक की पहली खेप थी. इनका इस्तेमाल ‘स्टिकी बम’ (चिपकाने वाले बम) के तौर पर हो सकता है.

ऐसे होता है स्टिकी बम का इस्तेमाल

इस बम को किसी भी वाहन पर चिपकाया जा सकता है और टाइमर या रिमोट के जरिये इसे नियंत्रित किया जा सकता है. सीआरपीएफ के हीरानगर रेंज के उप महानिरीक्षक देवेंदर यादव ने कहा कि ‘स्टिकी बम’ के खतरे से निपटने में सतर्कता सबसे अहम है.

Also Read: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 43 दिन की होगी इस बार यात्रा, उपराज्यपाल के कार्यालय ने दी जानकारी

सतर्कता ही एकमात्र उपाय

यहां सीआरपीएफ इकाइयों की अंतर-बटालियन भारोत्तोलन प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस समस्या से निपटने का सतर्कता बरतने के अलावा और कोई तरीका नहीं है. हमारे दायित्व वाले क्षेत्र में सुरक्षा बंदोबस्त को चौकस रखा जायेगा और जवानों को इस खतरे के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा.’

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

हिमालयी तीर्थ स्थल की 43 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 30 जून से दो मार्गों – दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में नूनवान से 48 किलोमीटर और मध्य कश्मीर के गंदेरबल से 14 किलोमीटर छोटे मार्ग बालताल से होगी. कोविड महामारी के कारण इस बार दो साल के अंतराल के बाद यात्रा हो रही है.

Also Read: क्‍या अमरनाथ यात्रा है आतंकियों के निशाने पर ? BSF के आईजी ने सुरंग मिलने के बाद कही ये बात

आईईडी का पता लगाकर हमले को किया नाकाम

सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण आतंकवादियों द्वारा ‘स्टिकी बम’ का इस्तेमाल कर हमला करने की कई साजिशों को बीते एक साल के दौरान नाकाम किया गया है. बीते 28 अप्रैल को भी सुरक्षा बलों ने जम्मू के बाहरी इलाके सिधरा बाइपास क्षेत्र में समय पर एक आईईडी का पता लगाकर हमले को नाकाम बना दिया था.

पुंछ में बरामद हुए थे ‘स्टिकी बम’

पूर्व में पुंछ जिले में अगस्त में चार ‘स्टिकी बम’ जब्त किये गये थे. इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी यहां चार आईईडी बरामद हुए थे. सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से संबंधित सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं और सभी एजेंसियां अपनी भूमिका निभा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version