पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू पर मंगलवार को पानीपत के पास उस समय पथराव किया गया, जब वह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इस घटना में कांच की खिड़की टूट गई. एजी की शिकायत पर हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने डीडीआर दाखिल किया है.
Chandigarh| I had gone to SC with our legal team. We had several cases incl one filed by father of Lawrence Bishnoi asking for CBI enquiry which we got dismissed. Another,also filed by his father, asked us to send his custody to Delhi, we opposed it too: AG Punjab, AR Sidhu (1/2) pic.twitter.com/E7NJGCcLuI
— ANI (@ANI) July 12, 2022
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से एजी अनमोल रतन सिद्धू कल ही सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे और वापस चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी उन पर पथराव किया गया. उन्होंने कहा कि मैं कल सुप्रीम कोर्ट गया था उसके बाद हम 5 बजे ट्रेन में चढ़े फिर जब पानीपत ट्रेन रुकी है और वहां से जब धीरे-धीरे शुरू हुई तब 7-8 लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद खिड़की का शीशा टूटा.
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और सब कुछ संभाल लिया. इस हमले को डीजीपी ने भी देखा. हम अब सुरक्षित हैं. फिलाहल रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने डीआरएम को ट्वीट कर जानकारी दी. आरपीएफ के एक जवान ने मीडिया को बताया कि किसी सवारी को पत्थरबाजी में चोट नहीं लगी है और मौके से अबतक कुछ नहीं मिला है.
Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित, DGP ने बताया- आपसी रंजिश का मामला
गौरतलब है कि पंजबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेवराी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा से भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी सिलसिले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका और लारेंस बिश्नोई के ट्रांजिट रिमांड के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे.